JNU:कश्मीर में शांति और स्थिरता पर था सेमिनार ,आपस मे भिड़ गए AISA और ABVP के छात्र
JNU प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर से एक वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह को आर्टिकल 370 उन्मूलन के बाद 'कश्मीर में विकास , शांति और स्थिरता ' विषय पर बोलना था. इसी बीच AISA के छात्र इसका विरोध कर थे और उनकी ABVP के छात्रों से भिड़ंत हो गई.
नई दिल्ली:जवाहरलाल विश्विद्यालय में गुरुवार को अनुच्छेद 370 पर सेमीनार का आयोजन किया गया था. इस सेमिनार में JNU प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर से एक वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह को शाम चार बजे विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया था. जेएनयू छात्रसंघ का कहना है कि तीन अक्टूबर को एक सार्वजनिक बैठक बुलाई थी जिसमे केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के बाद 'कश्मीर में विकास , शांति और स्थिरता ' पर अपनी बात रखने के लिए पहुंचने वाले थे.
इस बहस का विरोध करने के लिए कथित तौर पर आईसा से जुड़े छात्रों ने नारेबाज़ी शुरू की और देखते ही देखते ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा)और एबीवीपी के छात्रों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गयी. सूत्रों के हवाले से कुछ छात्रों ने केंद्रीय मंत्री के संबोधन के दौरान नारेबाजी शुरू की जिसे शांत करने की कोशिश की गई लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एबीवीपी के छात्रों ने इस प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया तो स्थिति अनियंत्रित हो गई.
जेएनयू साल 2016 से कहीं ज़्यादा विवादों में रहा है. यहां कथित तौर पर 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के सदस्यों ने देश के खिलाफ नारेबाजी की थी. 9 फरवरी 2016 को, कुछ जेएनयू छात्रों (डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन या डीएसयू के पूर्व सदस्यों) ने अफजल गुरू की फांसी के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया था. इस केस में दिल्ली पुलिस ने करीब 1200 पन्ने का आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया है. इसमें जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन के सदस्य उमर खालिद और इतिहास विषय के शोधार्थी अनिर्बान भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है. लिहाज़ा 2016 को ध्यान में रखते हुए जेएनयू में होने वाली गतिविधियों पर पूरे देश की नज़र रहती है.
यह भी पढ़ें On This Day: मिलिए उस पृथ्वी शॉ से, जिसने पहला शतक ठोकने में सचिन और कोहली को भी पीछे छोड़ा Pro Kabaddi League 2019: तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका, पुणेरी पल्टन ने दी मात रिपोर्ट: जानिए- आज भी भारत में कुपोषण से कितने बच्चे काल के गाल में समा जाते हैं