Badruddin Ajmal: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल के एक हालिया बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. सांसद अजमल ने उनके खिलाफ धुबरी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार रकीबुल हुसैन पर ये बयान दिया.


बदरुद्दीन अजमल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में रकीबुल हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'उनके पास ताकत नहीं है. वो सिर्फ एक बच्चा पैदा कर पाए हैं. मेरे सात बच्चे हैं और उनमें से कुछ अब जवान हो गए हैं.'  


सीएम सरमा पर भी साधा निशाना
एआईयूडीएफ सांसद ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर मुझे दोबारा शादी करने होगी तो मैं इसके लिए सीएम के पास इजाजत लेने नहीं जाऊंगा. बीते दिनों सीएम सरमा ने कहा था, 'अगर बदरुद्दीन अजमल को एक और शादी करनी है तो अभी कर लें. चुनाव के बाद उन्हें जेल जाना पड़ेगा, क्योंकि चुनाव बाद यूसीसी लागू कर दिया जाएगा.'


कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
धुबरी लोकसभा सीट से बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे रकीबुल हुसैन ने सांसद को बूढ़ा शेर कहा था. कांग्रेस प्रत्याशी के इस बयान पर अजमल ने कहा था कि मैं इतना बूढ़ा नहीं हूं. मैं फिर से शादी कर सकता हूं.


बदरुद्दीन अजमल के इसी बयान पर सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि अगर उन्हें शादी करनी हो तो चुनाव से पहले कर लें. चुनाव के बाद यूसीसी लागू होने पर बहुविवाह अपराध होगा और ऐसे लोगों को जेल जाना पड़ेगा.


धुबरी से सांसद अजमल ने असम में हो रही गैंडों की हत्याओं पर सीएम सरमा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री कहते हैं कि अगर बदरुद्दीन जीत गया तो मौलाबादी बढ़ेंगे और अगर रकीबुल जीते तो मैं खुश होऊंगा. मैं गैंडों की हत्या का मामला भी उठा रहा हूं और सीएम से इसकी जांच करवाने की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि कितने गैंडों की हत्याएं हुईं, ये कब हुआ, इसमें कौन शामिल हैं, ये सारे तथ्य तभी बाहर आएंगे.


ये भी पढ़ें:


Delhi Liquor Policy Case: न बताए पासवर्ड और न दिए सीधे जवाब! अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के बाद कोर्ट से क्या बोली ED? जानें 10 पॉइंट्स में