Madrasa Demolition: असम में मदरसों पर चला बुलडोजर, AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल बोले- बंद हो अभियान
Bulldozer Drive On Madrasa: बदरुद्दीन अजमल ने बात करते हुए कहा कि हम राज्य में मदरसों के खिलाफ हो रही असम सरकार के बुलडोजर अभियान को स्वीकार नहीं कर सकते हैं. इसे रोका जाना चाहिए.
Assam Bulldozer Action: असम (Assam) में हिमंत सरकार मदरसों (Madarssa) पर लगातार कार्रवाई कर रही है. आज भी एक मदरसे पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया है. इस मामले में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के मुखिया और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल (Badaruddin Ajmal) ने कहा है कि असम सरकार (Assam Government) मदरसों के खिलाफ अपने बुलडोजर अभियान को रोकना चाहिए और अगर जरूरत हुई तो मामले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक लेकर जाएंगे.
बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि हम राज्य में मदरसों के खिलाफ हो रही असम सरकार के बुलडोजर अभियान को स्वीकार नहीं कर सकते हैं. इसे रोका जाना चाहिए. अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट या किसी अन्य के पास भी जाएंगे. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप भी लगाया.
Assam | State has lakhs of schools, if an individual is found to be a criminal, they are the ones who're arrested. It should be the same for Madrasas, only culprits should be arrested: Maulana Badruddin Ajmal, AIUDF President on Assam Govt's bulldozer drive on Madrasas pic.twitter.com/S8mVUXmC7r
— ANI (@ANI) August 31, 2022
बीजेपी आरएसएस मुसमानों को टारगेट कर रही
बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जानबूझकर मुसलमानों को टारगेट कर रहे हैं. मुस्लिम समुदाय में कुछ लोग असामाजिक हो सकते हैं और उन बुरे तत्वों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मदरसे में बुलडोजर के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
असम में मदरसों पर लगातार बुलडोजर कार्रवाई
इधर, असम (Assam) में आज अधिकारियों ने बोंगाईगांव जिले के एक मदरसे (Madarssa) को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक इस मदरसे के परिसर का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों (Terror Activities) के लिए किया जा रहा था. एबीटी (ABT) और एक्यूआईएस (AQIS) में आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) से जुड़े होने के आरोप के बाद इमाम और मदरसों के शिक्षक गिरफ्तार किए गए. इस मामले में 37 लोगों की गिरफ्तारी की गई. असम सरकार अब तक तीन मदरसों को धराशाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Madarsa Demolition: असम में फिर चला मदरसे पर बुलडोजर, आतंकी गतिविधि में इस्तेमाल का लगा आरोप
ये भी पढ़ें: Terrorist Arrest: असम पुलिस का बड़ा एक्शन, अलकायदा से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार