Badruddin Ajmal Latest News: एआईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बदरुद्दीन अजमल ने कहा, बीजेपी सरकार मुसलमान को हर जगह अलग-थलग करने में लगी हुई है. मोदी सरकार सिर्फ हिंदुओं को मजबूत बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भी मज़बूत बनना चाहिए. अजमल ने कहा, कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर पीएम मोदी ने कुछ भी नहीं बोला. 


इस दौरान वो बातों-बातों हिंदुओं में शादी की उम्र पर अजमल विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने कहा, ये लोग आज कल नया मुद्दा ले आए हैं. कौन कितनी उम्र में शादी करेगा. अजमल बोले, वो(हिंदु) 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं. 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है...उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए.






सभी जगह से मुस्लिमों को किया जा रहा विस्थापित


अजमल ने कहा, स्कूल हो, कॉलेज हो, नौकरी हो, सभी जगह मुसलमानों को विस्थापित किया जा रहा है. दरअसल बदरुद्दीन अजमल का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग कॉलेज खोले जाने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कर्नाटक बक्फ बोर्ड मुस्लिम लड़कियों के लिए राज्य में करीब 10 कॉलेज खोलेगा.


मुस्लिम लड़कियों को कॉलेज की बात पर ये बोले सीएम


वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उन खबरों को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि उनकी सरकार ने वक्फ बोर्ड को राज्य में मुस्लिम छात्राओं के लिए 10 कॉलेज खोलने की सहमति दे दी है. बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा था,'... मुझे नहीं पता, यह उनका (वक्फ अध्यक्ष का) निजी विचार हो सकता है. हमारी सरकार में किसी भी स्तर पर इस पर चर्चा नहीं हुई है और यह मेरी सरकार का रुख नहीं है. अगर कुछ है तो वक्फ अध्यक्ष मेरे पास आएं और बात करें.'


कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने किया था ये दावा


कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना शफ्ती सादी ने हाल ही में कहा था कि राज्य के विभिन्न जिलों में प्रति कॉलेज 2.5 करोड़ रुपये की लागत से लड़कियों के लिए 10 कॉलेज शुरू करने का फैसला किया गया है और मुख्यमंत्री और मंत्री जोले ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. उन्होंने कहा था कि राज्य के दक्षिण कन्नड़, शिवमोगा, कोडागु, चिक्कोडी, निप्पनी, कलबुर्गी, बीजापुर, बागलकोट और अन्य स्थान पर नए कॉलेज खोले जाएंगे.


स्मृति ईरानी से मुलाकात की सादी ने कही थी बात


सादी ने कहा था कि हिजाब विवाद के बाद वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय की ओर से़ महिला कॉलेज शुरू करने की मांग की थी. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की थी. हालांकि, सादी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वक्फ बोर्ड के स्तर पर चर्चा हो चुकी है और मामला अभी सरकार के पास नहीं पहुंचा है. न्होंने कहा, 'प्रस्ताव अभी तैयार किया जा रहा है और आने वाले दिनों में सरकार को भेजा जाएगा.'


ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब ने चाइनीज चॉपर से किए थे श्रद्धा के शव के टुकड़े! गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास फेंक दिया था हथियार