Badruddin Ajmal On Congress: ‘देश में ऐसी कोई जगह नहीं जहां से सोनिया गांधी जीत सकें', AIUDF के बदरुद्दीन अजमल ने कसा तंज
Badruddin Ajmal On Rahul Gandhi: AIUDF प्रमुख और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से जीतते हैं क्योंकि वहां 90 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं जो उन्हें वोट देते हैं.
Badruddin Ajmal On Sonia Gandhi: AIUDF प्रमुख और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार (15 फरवरी) को कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा, कांग्रेस अब शून्य हो गई है. सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा के लिए पर्चा भरने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां से सोनिया गांधी जीत सकें.
उन्होंने कहा, “आज, सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. यह शर्म की बात है, क्योंकि कांग्रेस 135 साल पुरानी पार्टी है. प्रियंका गांधी के लिए चुनाव लड़ने की कोई जगह नहीं है. अगर राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से नहीं लड़ते जहां 90 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं, जो उन्हें वोट देते हैं तो राहुल की भी जगह नहीं होती.
कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं
अजमल ने हमले तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है. कांग्रेस एक ही बात कह रही है कि इस बार अजमल को उखाड़ फेंकना है. लेकिन हम कभी कांग्रेस के लिए ऐसा नहीं कहते. अब कांग्रेस ही नहीं रही, पार्टी पूरी तरह खत्म हो गई है.
'बीजेपी के हाथों बिक गए हैं कांग्रेस विधायक'
बदरुद्दीन अजमल ने असम के दरांग जिले के दलगांव में बुधवार (15 फरवरी को कहा कि असम में भी क्या चल रहा है? उन्होंने कहा, "असम में कांग्रेस विधायक बीजेपी के हाथों बिक गए. कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक और अन्य नेता बीजेपी में शामिल हुए थे और आज बराक घाटी में कांग्रेस के प्रमुख नेता कमलाख्या दे पुरकायस्थ बीजेपी में चले गए. आज (मुख्यमंत्री) हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस के 7-8 और विधायक बीजेपी के साथ आएंगे. अगर 7-8 विधायक और जाएंगे तो भूपेन बोरा (असम कांग्रेस के अध्यक्ष) ही अकेले रह जाएंगे. कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है.
बता दें कि राजस्थान से सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामांकन भरने पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी थक गई हैं.
ये भी पढ़ें:अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने किया कुरान का जिक्र, जानें क्या कहा