Ajay Bhadoo: भारतीय चुनाव आयोग के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर बने अजय भादू, जानिए उनके बारे में सबकुछ
Ajay Bhadoo: भादू का कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होने वाला था, लेकिन उनको 2 महीने का सेवा विस्तार कर दिया गया था.
Ajay Bhadoo: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रविवार (2 अक्टूबर) को भारत के चुनाव आयोग (Election Commission) के उप चुनाव आयुक्त (Deputy Election Commissioner) के रूप में अजय भादू (Ajay Bhadoo) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. कैबिनेट की नियुक्ति (Appointed) समिति के सचिवालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "अजय भादू की नियुक्ति उप चुनाव आयुक्त (Deputy EC) भारतीय चुनाव आयोग के रूप में पद के कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल के कार्यकाल के लिए 24/07/2024 तक या जब तक आगे के आदेश, जो भी पहले हो तब तक."
इससे पहले 20 जुलाई 2019 को गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अजय भादू (1999 बैच) की नियुक्ति राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव के रूप में की गई थी. भादू का कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होने वाला था, लेकिन उनको 2 महीने का सेवा विस्तार कर दिया गया था. गुजरात बैच के आईएएस अधिकारी भादू ने वडोदरा नगर आयुक्त के रूप में भी काम किया है. उन्होंने जुलाई 2018 में नगर आयुक्त के पद का कार्यभार संभाला था.
अजय भादू को जानिए
अजय भादू (Ajay Bhadoo) साल 1999 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं. भादू ने सूरत में और फिर जूनागढ़ में सहायक कलेक्टर के रूप में अपना सिविल सेवा करियर शुरू किया था. पिछले 19 सालों में अजय भादू ने कई पोस्ट (Post) पर काम किया है. उन्होंने कलेक्टर, नगर आयुक्त और गुजरात के मुख्यमंत्री के सचिव जैसे पदों पर काम किया है. साल 2008 और साल 2010 में अच्छे कामकाज के लिए अजय को 2 बार सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Delhi-NCR News: नोएडा के पॉश सेक्टर में 11 घंटे तक पावर कट, न बिजली न पानी, दिन भर परेशान रहे लोग