Delhi Airport पर बढ़ती भीड़ को लेकर हुई MHA की हाई लेवल मीटिंग, लगातार आ रही थी यात्रियों की शिकायतें
MHA Meeting For Delhi Airport Chaos: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर हो रही भारी भीड़ को लेकर यात्री काफी ज्यादा परेशान हैं. इससे पहले मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक्शन ले चुके हैं.
Delhi Airport Chaos: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर बढ़ती भीड़ को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी अचानक एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे थे. आज (15 दिसंबर) केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) ने इसे लेकर सुबह 11 बजे गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. बैठक में भीड़ को काबू करने के लिए अहम फैसले लिए गए.
बैठक सुबह 11 बजे नॉर्थ ब्लॉक में हुई थी. नागरिक उड्डयन सचिव, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष और आव्रजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए.
यात्री हो रहे भीड़ को लेकर परेशान
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से यात्री दिल्ली एयरपोर्ट में भारी भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. इनमें सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स पर लोगों की लंबी कतारे देखी गई हैं. यात्रियों ने शिकायत की है कि उन्हें यहां 2 से 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है.
Early morning at a Delhi fish market! At least a dozen scuffles have broken out in the last 20 mins. #DelhiAirport pic.twitter.com/tU6Oi3rBhx
— Nikhil Inamdar (@Nik_Inamdar) December 13, 2022
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था औचक निरीक्षण
हालांकि, इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 12 दिसंबर को शिकायतों के मद्देनजर एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान T3 पर भीड़ को कम करने के लिए कदम उठाए गए थे. सिंधिया ने बताया था कि एंट्री गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 कर दी गई है. एंट्री से पहले वेटिंग टाइम दिखाने के लिए हर एक एंट्री गेट पर एक बोर्ड लगाने को लेकर चर्चा की गई ताकि लोगों को आसानी हो.
ये भी पढ़ें: