Ajay Makan on Rahul Gandhi Threat: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन की ओर से प्रतिक्रिया आई है. अजय माकन ने कहा कि पूरा देश जानता है, इंदिरा गांधी ने अपनी छाती पर 34 गोलियां खाईं और शहीद हुईं. राजीव गांधी ने शांति वार्ता शुरू की थी, जिसके कारण उनका शरीर बम विस्फोट में चिथड़े-चिथड़े हो गया.


अजय माकन बोले, "राहुल गांधी का परिवार देश के लिए कुर्बान हुआ है, लेकिन आज उन्हें धमकियां दी जा रही हैं कि वे सावधान रहें, नहीं तो उनका भी वही हश्र होगा." कांग्रेस ने चार लोगों के खिलाफ यह शिकायत दर्ज की है, जिनमें एक केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक, महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री शामिल हैं.


'गरीब और मजदूरों के हक की आवाज हैं राहुल, इसलिए...'


माकन ने कहा कि भारतीय राजनीति इस स्तर तक गिर सकती है, यह अकल्पनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस तरह के बयानों की न तो निंदा की और न ही कोई कार्रवाई की. इसके उलट, भाजपा के सहयोगी दल के एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. माकन ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी की आवाज को इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि वे देश हित, गरीबों और मजदूरों की बात करते हैं?


'भाजपा की धमकियों से नहीं डरेंगे राहुल'


कांग्रेस नेता ने कहा,  "कांग्रेस और राहुल गांधी भाजपा की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों और गरीबों के हक के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और उनकी आवाज बुलंद करते रहेंगे. भारत सरकार के एक मंत्री (रवनीत सिंह बिट्टू) ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा, सिर्फ इसलिए कि उनके विचार उन्हें पसंद नहीं आए."


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ताकि इन नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके, क्योंकि यह सीधे-सीधे जान से मारने की धमकी है.



(आईएएनएस के इनपुट के साथ)


ये भी पढ़ें:


हिजबुल्लाह के ताइवानी पेजर में इजरायल ने भिड़ाई कौन सी तिकड़म, एक मैसेज से होने लगे ताबड़तोड़ धमाके?