नई दिल्लीआम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का नामों की घोषणा कर दी है. जिन तीन नामों की घोषणा हुई है उनमें संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता हैं. जिस सुशील गुप्ता को आम आदमी पार्टी ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है उन्होंने 40 दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी छोड़ी है. पार्टी छोड़ते समय ही सुशील गुप्ता ने खुद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन से ये बात बताई थी. अब ट्विटर के जरिए माकन ने इस बारे में बताया है.


आज जैसे ही आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता के नाम की घोषणा की, वैसे ही अजय माकन ने सुशील गुप्ता के त्यागपत्र और उनकी एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने बताया है कि 28 दिसंबर को सुशील गुप्ता ने अपना त्याग पत्र दिया और आप के राज्यसभा उम्मीदवार होने की बात भी कही थी. माकन ने उनके साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है.


माकन ने लिखा है कि, ''जब मैंने उनसे इस्तीफे की वजह के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा, ''सर,मुझे राज्य सभा का वायदा करा है.” मैंने मुस्कुराते हुए कहा, “संभव नहीं”. इसके बाद सुशील ने कहा, ''सर आप नहीं जानते''....''


इसके बाद माकन ने सुशील गुप्ता के बारे में लिखा कि वो अच्छे आदमी हैं और अपनी चैरिटी के लिए जाने जाते हैं.






अजय माकन ने प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा है लेकिन उनका ये ट्वीट आम आदमी पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े करता है.


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन तीन नामों का एलान किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘सुशील गुप्ता ने दिल्ली और हरियाणा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया है. वह 15000 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराते हैं.’’


बता दें कि दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान 16 जनवरी को होंगे. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आपके पास 67 सीटें हैं इसलिए सभी तीनों सीटों पर आप की जीत तय है. राज्यसभा की सीटों के लिए नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी है.


यह भी पढ़ें-


कभी केजरीवाल ने कहा था, 'मैं मारूंगा, लेकिन शहीद नहीं होने दूंगा', अब सच साबित हुआ


लालू यादव समेत 16 दोषियों को अब कल सुनाई जाएगी सजा, सजा के समय को लेकर विवाद