Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है, विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं आरोपों के घेरे में आए टेनी अब अभद्रता पर उतर आए हैं, लखीमपुर खीरी में जब एबीपी न्यूज के संवाददाता नवीन ने जब मंत्री जी से एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गए, अभद्रता करने लगे, एबीपी न्यूज के रिपोर्टर को डराने, धमकाने की कोशिश की. वहीं मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे.


अजय मिश्रा टेनी ने अपने बेटे पर लगे आरोपों के सवाल पूछने पर एबीपी न्यूज़ के स्थानीय संवाददाता के साथ बदसलूकी की. टेनी ने कहा 'बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे.' इसके बाद मोबाइल बंद करा दिया.






सुनियोजित साजिश के तहत दिया गया लखीमपुर खीरी घटना को अंजाम
दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत से कहा है कि चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना एक 'सोची-समझी साजिश' थी. उसने मामले में अधिक गंभीर आरोपों को शामिल किए जाने का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा इस मामले के 13 आरोपियों में शामिल है. एसआईटी के इस जवाब के बाद से विपक्ष भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. विपक्ष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है.


एसआईटी ने मामले के 13 अभियुक्तों के वारंट में धारा 326 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), 34 (साझा मंशा से अनेक लोगों द्वारा कृत्य करना) और शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25/30 को भी जोड़ने की सिफारिश की थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 अभियुक्तों पर तीन अक्टूबर को खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जीप चढ़ाकर उन्हें कुचलने का आरोप है.


ये भी पढ़ें-
अखिलेश का बीजेपी पर हमला, बोले- अजय मिश्रा को करें बर्खास्त, डबल इंजन सरकार ने जनता को किया निराश


देवरिया के रहने वाले थे कैप्टन वरुण सिंह, अगस्त में इस काम के लिए मिला था शौर्य चक्र