Jammu Kashmir Security Issue: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) आज गृह मंत्रालय (Home Ministry) में वरिष्ठ अधिकारियों (Senior Officers) के साथ एक अहम बैठक (Important Meetingo) कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. ये बैठक आंतरिक सुरक्षा समीक्षा (internal security review) के मुद्दे पर है. कहा जा रहा है कि इस बैठक मुख्य रूप से कश्मीर सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements in Kashmir) पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही बैठक में देश की सुरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक की थी. इस बैठक में उनके साथ रॉ के अधिकारी भी मौजूद थे. ये बैठक भी जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा को लेकर ही थी. जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के केस बढ़ने के बाद इस बैठक को अहम माना जा रहा है. हो सकता है कि मोदी सरकार इस मामले पर कोई बड़ा कदम उठाए.
मनोज सिन्हा ने एक हफ्ते पहले ही अमित शाह को दी घाटी की जानकारी
घाटी में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं की जानकारी एक हफ्ते पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गृहमंत्री अमित शाह को दी थीं. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रॉ प्रमुख की ये मीटिंग बेहद अहम थी. हालांकि उस वक्त मीटिंग का मकसद क्या रहा, इस बात को लेकर आधिकारिक सूत्रों की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया था. ऐसे में आज फिर अजीत डोभाल गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं जिसे बेहद अहम माना जा रहा है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड की मीटिंग में भी अजीत डोभाल
तो वहीं कुछ दिन पहले एनएसए (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhi Nagar) में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) की मीटिंग (Meeting) में भी शामिल हुए थे. इस बैठक में रक्षा सुरक्षा (Defence Security) से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई थी. ये मीटिंग राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) में रखी गई थी. इसकी अध्यक्षता अजीत डोभाल ने की थी. इस बैठक से पहले अजीत डोभाल ने संस्थान की सुविधाओं का निरीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें: Prophet Row: ईरानी दूतावास का दावा, 'पैगंबर विवाद पर हुई बात, डोभाल ने सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा'
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: आखिर ऐसा क्या हुआ कि ईरान को NSA अजीत डोभाल के साथ हुई बातचीत के कुछ हिस्से को हटाना पड़ा