Ajit Pawar Meets Sharad Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शुक्रवार (14 जुलाई) को पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार से मिलने उनके घर सिल्वर ओक पहुंचे. अजित पवार चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने पहुंचे हैं. प्रतिभा पवार की तबियत खराब है.


शुक्रवार को ही उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि उन्हें सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 


अजित पवार ने दो जुलाई को अपने चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी में कई विधायकों के साथ बगावत कर दी थी और बीजेपी-एकनाथ शिंदे गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए थे.


इस सरकार में अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं. आज ही उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. बगावत के बाद पहली बार है जब अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात हुई है. 


सुप्रिया सुले का भावुक ट्वीट
अस्पताल में सुप्रिया सुले भी मां प्रतिभा पवार के साथ मौजूद थीं. उन्होंने इसी का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि हम जब अस्पताल से घर पहुंचे तो बाबा (शरद पवार) ने आई के घर में सुंदर फूल सजाए थे. उन्होंने इसके साथ इसकी तस्वीर भी शेयर की. 






 


शुक्रवार को दिन में शरद पवार भी पत्नी प्रतिभा पावर से मिलने के लिए ब्रिज कैंडी अस्पताल पहुंचे थे.  


एनसीपी से बगावत करने वाले नेताओं को क्या मिला?
अजित पवार के साथ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल हुए धनंजय मुंडे को कृषि विभाग की कमान दी गयी है. वहीं दिलीप वाल्से-पाटिल को सहकारिता मंत्री बनाया गया है.


मंत्री बने अन्य एनसीपी नेताओं में हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, धर्मराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, संजय बनसोडे को खेल, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास तथा अनिल पाटिल को राहत, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


ये भी पढ़ें: Pasmanda Muslim: 'पीएम मोदी बताएं...' पसमांदा को लेकर ओवैसी ने पूछा सवाल, कांग्रेस से कहा- आपके टोपी पहनने से खुश रहें?