1. महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 35 घंटे बाद एनसीपी के बागी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा दिया. साथ ही कहा कि बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में स्थायी सरकार देगी. इसके ठीक बाद शरद पवार ने ट्वीट कर अजित पवार के बयान को भ्रामक करार दिया. https://bit.ly/2qFwMxP
2. महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चारों पक्षों को नोटिस जारी किया है. इन चारों में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार शामिल हैं. अब कल साढ़े दस बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई होगी. https://bit.ly/37ybZgo
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर मुद्दे पर अपना फैसला सुनाया तो 130 करोड़ भारतीयों ने साबित किया कि देश के हित से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है. https://bit.ly/33fyfYX
4. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) में पार्टी ने खेती के लिए किसानों द्वारा लिए गए 2 लाख रुपये तक के लोन को माफ़ करने का वादा किया है. खास बात ये है कि इसमें पत्थलगढ़ी में शामिल लोगों पर लगे मुक़दमे हटाने की बात कही गई है. https://bit.ly/34mFKPi
5. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 46 रन से जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार चौथी बार पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. https://bit.ly/2OedTLq
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.