Ajit Pawar Remarks: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) का तय कार्यक्रम रद्द होना और फोन से संपर्क ना होने के बाद उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें होने लगी थीं. 


चर्चा इसलिए हो रही थी क्योंकि अजित पवार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठा रहे विपक्षी नेताओं से अलग राय दी थी. पवार ने था कहा कि किसी की डिग्री पर नहीं बल्कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्या काम किया, इस पर बात होनी चाहिए. इस बीच इन तमाम चर्चाओं को लेकर उन्होंने खुद शनिवार (8 अप्रैल) को जवाब दिया. 


पवार ने कहा कि उन्होंने अपना प्रोग्राम इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि वो पिछले कुछ दिनों से समूचे महाराष्ट्र की लंबी यात्रा के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उन्होंने मीडियाकर्मियों को ऐसे मुद्दों पर अटकलबाजी न करने को कहा, क्योंकि इससे भ्रम पैदा होता है. 


अजित पवार ने क्या कहा? 


अजित पवार ने कहा कि मैं बीमार था, इसलिए मैंने शुक्रवार (7 अप्रैल) की यात्रा और प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द किए. पिछले कुछ दिनों से मैंने समूचे महाराष्ट्र की यात्रा की और मुझे पर्याप्त आराम नहीं मिला. ठीक से सो नहीं पाने, फेफड़े में संक्रमण से परेशानी बढ़ गई थी. मैंने डॉक्टरों के परामर्श से दवाएं ली और घर पर आराम किया. 


पवार ने कहा, ‘‘मैं भी इंसान हूं और मुझे भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.'' पुणे जिले के पिम्परी में शनिवार (9 अप्रैल) को एक आभूषण की दुकान का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं. 


क्यों हो रही रही थी चर्चा


अजीत पवार के प्रोग्राम कैंसल करने के कारण राजनीतिक गलियारों में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें बढ़ गई थीं. बता दें कि वो 2019 में पवार देवेंद्र फडणवीस के साथ चले गए थे. इसमें वो खुद डिप्टी सीएम बन गए थे जबकि फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 


ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी नोकझोंक, इन मुद्दों पर किया कटाक्ष- संन्यास लेंगे सिद्धारमैया