(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम पद पर सस्पेंस के बीच अजित पवार बोले- शरद पवार के मुख्यमंत्री बनने की थोड़ी भी संभावना नहीं
एनसीपी राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है. आज एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मैसेज किया है.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे लेकिन सरकार बनाने को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कई तरह की बातें हो रही हैं, राजनीतिक जानकार अपनी-अपनी गणित के लिए जरिए ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह से ये पार्टी सरकार बना सकती है. इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि शरद पवार के मुख्यमंत्री बनने की थोड़ी भी संभावना नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मैसेज किया है. अजित पवार ने मैसेज दिखाते हुए कहा कि संजय राउत उनके सीनियर हैं और वे उन्हें फोन करेंगे. मैसेज में ‘नमस्कार, जय महाराष्ट्र, संजय राउत’ लिखा था. उन्होंने कहा कि ये नहीं पता कि संजय राउत ने उन्हें क्यों मैसेज किया है. बता दें कि 31 अक्टूबर को संजय राउत ने शरद पवार के घर जाकर मुलाकात की थी. संजय राउत ने कहा था कि वे उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देने गए थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति पर भी उनके बीच चर्चा हुई.
गौरतलब है कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है. 105 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो है लेकिन बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए. बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के पास 56 सीटें हैं. दोनों चाहें तो आराम से सरकार बना सकते हैं लेकिन शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. बीजेपी और उसके बीच अभी तक बात नहीं बन पाई है. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच जारी तल्खी के बीच राज्य में कई तरह के सियासी समीकरण के कयास लगाए जा रहे हैं. यह भी देखेंAjit Pawar, Nationalist Congress Party: I received a message from Sanjay Raut a while ago, I was in a meeting so couldn't respond. This is the first time after elections that he has contacted me, I don't know why he has messaged me. I will call him in a while. #Maharashtra pic.twitter.com/HAjKqBlsY3
— ANI (@ANI) November 3, 2019