Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मंगलवार (3 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य कारणों से मीटिंग में शामिल नहीं हुए. हालंकि, उन्होंने मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास पर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की.
बैठक में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और संजय बनसोडे भी भाग लेने के लिए अजित पवार के आवास पर पहुंचे. अजित पवार के कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं होने और मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाए जाने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
दिल्ली पहुंचे शिंदे-फडणवीस
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद मीटिंग शुरू हुई. बैठक में महाराष्ट्र में कैबिनेट के विस्तार और राज्य के हालात पर चर्चा होगी. अजीत पवार की कैबिनेट से गैर हाजिरी और नाराजगी के बीच हो रही इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
सरकार में शामिल हुए थे अजित पवार
इस साल जुलाई में अजित पवार एनसीपी के 40 से अधिक विधायकों के साथ सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके चलते एनसीपी दो गुटों (अजित पवार गुट) और (शरद पवार गुट) में विभाजित हो गई थी. इस बीच अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, एनसीपी के 8 अन्य नेता भी मंत्री बने. इनमें छगन भुजबल, दिलीप वालसे पाटिल, अदिति तटकरे, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, धर्मराज बाबाराव अत्राम, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल शामिल हैं.
पार्टी सिंबल को लेकर सुनवाई करेगा इलेक्शन कमीशन
पार्टी विभाजित होने के बाद से ही दोनों गुट पार्टी के नाम और सिंबल पर अपना-अपना दावा करते हैं आ रहे हैं. फिलहाल मामला चुनाव आयोग में हैं. इलेक्शन कमीशन ने दोनों समूहों को सुनवाई के लिए 6 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें- 'जातिगत जनगणना की झुंझलाहट कहीं तो निकलेगी...', न्यूजक्लिक पर रेड को लेकर बोला विपक्ष, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब