Ajit Pawar Meets PM Modi: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई बगावत के बाद पहली बार मंगलवार (18 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. 


अजित पवार ने कहा कि उनका पीएम मोदी से बैठक के दौरान वह महाराष्ट्र में किसानों के सामने आने वाले मुद्दों को उठाएंगे. शुक्रवार (15 जुलाई) को वित्त और योजना विभाग हासिल करने वाले अजित पवार ने कहा कि वह और एनसीपी के अन्य विधायक विभागों के आवंटन से खुश हैं. अजित पवार समेत नौ विधायक दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए थे. 


अजित पवार ने कहा, ‘‘मैं 18 जुलाई को पीएम मोदी से मुलाकात करूंगा. बैठक के दौरान, मैं उनके साथ किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाऊंगा. अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल और मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में भाग लेंगे. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  ये बात उन्होंने नासिक में ‘शासन आपल्या दारी’ (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही. 


संजय राउत के दावे पर क्या कहा?
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत के उस कथित दावे के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने कहा था कि चूंकि शिंदे के नेतृत्व वाला गुट वित्त विभाग (अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को) देने के लिए तैयार नहीं था, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद पर अदला-बदली करने के लिए कहा गया था.  


मंत्रिमंडल विस्तार पर अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार मुझे नहीं पता, यह  माहौल बिगाड़ने का प्रयास है. मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फैसला करेंगे, मैं इस बारे में नहीं बोलूंगा. 


शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में अब 28 कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन कोई राज्य मंत्री नहीं है. मंत्रिमंडल में अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. ऐसी अटकलें थीं कि शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 


महाराष्ट्र निकाय चुनाव पर क्या कुछ कहा?
राज्य में लंबित निकाय चुनावों के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण सहित चार से पांच मुद्दे सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने वोटिंग लिस्ट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं.


शरद पवार पर अजित पवार ने क्या कहा?
जब अजित पवार से पूछा गया कि नासिक में उनके स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टरों में एनसीपी संस्थापक शरद पवार की तस्वीरें गायब हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘पवार साहब हमारी प्रेरणा हैं, हमारे आदर्श हैं. उनकी तस्वीर मेरे केबिन में है. ’’


शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार की शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हाथ से जुड़ी सर्जरी हुई. ऑपरेशन के पश्चात अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अजित पवार, प्रतिभा पवार से मिलने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आधिकारिक आवास सिल्वर ओक गए. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के आरोपों पर संजय राउत का पलटवार, बोले- 'आप जो करें वो कूटनीति और हम करें तो...'