Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है और इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे की कुर्सी चले जाने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही एनसीपी का नेतृत्व बदलने वाला है और पार्टी की बागडोर अजित पवार के हाथों में आने वाली है. यहां तक कि प्रदेश के धाराशिव में अजित पवार के भावी सीएम होने के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं.


दरअसल बीजेपी ने हाल ही में दावा किया था कि उद्धव ठाकरे भगवा पार्टी के साथ अपने मूल गठबंधन सहयोगी के रूप में वापसी के लिए बैकचैनल वार्ता की मांग कर रहे हैं. वहीं शरद पवार ने इस पूरे मामले को कवर करने की कोशिश की. जिसके बाद से कई मुद्दों को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं. जिनमें से एक अजित पवार का आने वाले समय में मुख्यमंत्री बनना भी है.


'आखिरी सांस तक एनसीपी में रहूंगा'
वहीं दूसरी तरफ अजित पवार ने बयान देकर इन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी में रहेंगे. हालांकि इसके बावजूद उनके सीएम बनने को लेकर चर्चा जारी है. माना जा रहा है कि अजित पवार का यह बयान अस्थायी हो सकता है. शरद पवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक अजित पवार के पास बहुमत नहीं है. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कोई दल खुले तौर पर बीजेपी के साथ हाथ मिलाएगा? क्योंकि दलों को इस बात का भी डर है कि उन्हें बड़े पैमाने पर जनता की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है.


ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि फिलहाल एकनाथ शिंदे के विधायकों के साथ यही स्थिति बनी हुई है. जहां राज्य में अजित पवार के भावी सीएम होने के बैनर दिखाई दिए तो वहीं देवेंद्र फडणवीस के भी ऐसे ही पोस्टर दिखाई दिए हैं. ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है और कई मुद्दों पर अस्पष्टता बनी हुई है.


ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Case: पुलिस ने लीक की शिकायतकर्ताओं की पहचान! विनेश फोगाट बोलीं- 'पीड़ितों को मिल रही धमकी और...'