अहमदाबाद: अजमेर दरगाह में हुए साल 2007 में बम धमाके के एक आरोपी को एटीएस ने गुजरात के भरूच से रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपी पिछले 11 सालों से फरार था. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपी सुरेश नायर पर दो लाख रूपये के इनाम की घोषणा की थी.


गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक बयान में कहा कि एनआईए के मुताबिक नायर ने कथित तौर पर राजस्थान की इस प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर बम रखने वालों को बम की आपूर्ति की थी और वह मौके पर मौजूद भी था. 11 अक्टूबर 2007 में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हो गए थे.


एटीएस ने कहा कि भरूच से पकड़े जाने के बाद नायर को आगे की जांच के लिये अहमदाबाद ले जाया गया. वह गुजरात के खेड़ा जिले के थसारा का रहने वाला है. एजेंसी के मुताबिक, "गुजरात एटीएस के अधिकारियों को एक पुख्ता सूचना मिली थी कि सुरेश नायर भरूच में शुक्लतीरथ आएगा, जिसके बाद उस जगह कड़ी नजर रखी जाने लगी." जिसके बाद उसे मौके से पकड़ा गया. अब एटीएस ने आरोपी को एनआईए को सौंपा दिया है.


यह भी पढ़ें-


कपिल सिब्बल का पलटवार, बोले- PM मोदी चुनावी फायदे के लिए राम मंदिर का मामला उठा रहे हैं


अब पीएम के पिता को लेकर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा-मोदी के पिता के बारे में कोई नहीं जानता


दिल्ली पुलिस ने हथियार, विस्फोटक के साथ 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी


देर आए दुरूस्त आए विराट कोहली के मैन ऑफ द मैच क्रुनाल पांड्या