Mandir-Masjid Controversy in India: संभल या ज्ञानवापी ही नहीं, देश में इन धार्मिक जगहों पर भी है विवाद, जानिए कौन कर रहा क्या दावा
Mandir-Masjid: पिछले महीने संभल में मस्जिद के सर्वे के आदेश के बाद काफी हिंसा हुई. इसके बाद अजमेर शरीफ के नीचे मंदिर होने और सर्वे की चर्चा ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. देश में कई और जगह ऐसे विवाद हैं.
Mandir-Masjid Controversy in India: सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में अपना फैसला सुनाकर राम जन्मभूमि विवाद तो खत्म कर दिया, लेकिन इसके बाद से ऐसे कई मामले सामने आए, जिनकी सुनवाई अदालत में चल रही है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां हिंदू पक्ष ने मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा किया है.
फिर चाहे काशी की ज्ञानवापी मस्जिद हो या मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद... या फिर हाल ही में सुर्खियों में रही संभल की मस्जिद ही क्यों न हो. हर जगह आरोप यही है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया. इनमें से कुछ जगहों पर अदालत सर्वे का आदेश दे चुकी है. आइए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ विवादित जगहों के बारे में जहां मंदिर होने का दावा किया जाता है.
1. जामा मस्जिद और शेख़ सलीम चिश्ती की दरगाह- फतेहपुर सीकरी, उत्तर प्रदेश
फ़तेहपुर सीकरी स्थित जामा मस्जिद और दरगाह को लेकर भी लंबे समय से विवाद चल रहा है. यह आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर है. 16वीं सदी में बनी हुई इस जामा मस्जिद के अंदर सूफी संत सलीम चिश्ती की दरगाह भी है. 2024 में अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने आगरा की एक अदालत में मुकदमा दायर किया था. उनका दावा था कि सलीम चिश्ती की दरगाह कामाख्या देवी के मंदिर पर बनाई गई थी. उनका कहना था कि सोलहवीं सदी में ये दरगाह बनी थी लेकिन उसके पहले वहां एक मंदिर था. इससे पहले भी अजय प्रताप सिंह ने एक और मुक़दमा आगरा की अदालत में दर्ज कराया था कि आगरा की जामा मस्जिद के नीचे कटरा केशव देव की मूर्तियां हैं.
2. अटाला मस्जिद- जौनपुर, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित आला मस्जिद को लेकर एक याचिका डाली गई थी. इसमें दावा किया गया था कि फिरोज़ शाह तुगलक ने सन 1408 में अटाला माता के मंदिर को तोड़कर अटाला मस्जिद बनाई गई थी. उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड इस याचिका का विरोध कर रहा है. अक्टूबर 2024 में जौनपुर के एक सिविल कोर्ट ने आदेश दिया कि मथुरा और ज्ञानवापी में मंदिर-मस्जिद मामलों की तरह अटाला मस्जिद का मामला भी सुना जा सकता है.
3. शम्सी जामा मस्जिद, बदायूं, उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संयोजक मुकेश पटेल ने 2022 में बदायूं ज़िला कोर्ट में याचिका डालते हुए कहा कि ये मस्जिद तेरहवीं सदी में दिल्ली सल्तनत के शम्सुद्दीन इल्तुतमिश ने नीलकंठ महादेव मंदिर को तोड़कर बनवाई थी. याचिकाकर्ता की ये मांग है कि उन्हें इस पर पूजा करने की अनुमति दी जाए.
4. टीले वाली मस्जिद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
यह मामला 2013 में सामने आया था.इसमें याचिकाकर्ता का कहना है कि यह मस्जिद औरंगज़ेब ने भगवान शेषनागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर को तोड़कर बनवाई थी. 2017 में एक लखनऊ के सिविल जज ने अपने फ़ैसले में कहा कि ये मामला सुना जा सकता है और ये उपासना स्थल क़ानून 1991 के ख़िलाफ़ नहीं जाता है. इस बात पर अपील अभी इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित है.
5. अजमेर शरीफ़ दरगाह, राजस्थान
राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर हाल ही में एक याचिका डाली गई थी. हिंदू सेना की ओर से डाली गई इस याचिका में दावा किया गया है कि दरगाह के नीचे एक शिव मंदिर है. अपनी याचिका में विष्णु गुप्ता ने वहाँ पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से सर्वे की मांग की है और दरगाह की जगह फिर से मंदिर बनाने की मांग की है.
6. बाबा बुदनगिरी दरगाह- चिकमंगलूर, कर्नाटक
चिकमंगलूर के बाबा बुदनगिरि में सूफ़ी संत दादा हयात (बाबा बुदन) की एक दरगाह है. इसे लेकर दायर याचिका में कहा गया है कि यहां हिंदुओं का दत्तात्रेय मंदिर है. इस जगह को आम तौर पर दक्षिण की अयोध्या भी कहा जाता है. ये मामला अब भी कर्नाटक हाई कोर्ट में लंबित है.
7. क़ुतुबमीनार, दिल्ली
दिल्ली के क़ुतुबमीनार में स्थित कुव्वत-उल इस्लाम मस्जिद पर भी लंबे समय से विवाद चल रहा है. वकील विष्णु शंकर जैन ने अपनी याचिका में कहा है कि कई हिंदू मंदिर तोड़कर अंदर मस्जिद बनाई गई थी. उन्होंने वापस वहाँ हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति भी मांगी थी.
8. ज्ञानवापी मस्जिद- वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद पर 1991 से मुक़दमे चल रहे हैं. यहां के लिए याचिका में दावा किया गया है कि मस्जिद मंदिर के हिस्से को तोड़कर बनाई गई थी. याचिका में मस्जिद में पूजा करने की अनुमति मांगी गई और कहा गया कि मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश और भगवान हनुमान जैसे कई और देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. इस केस में दो सर्वे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें
उन्नाव रेप केस: दो हफ्तों के लिए जेल से बाहर आएगा कुलदीप सिंह सेंगर, हाईकोर्ट ने दी जमानत