तिहाड़ जेल में अंकित गुर्जर नामक बदमाश की हत्या का बदला लेने के लिए डिप्टी जेलर की हत्या की साजिश रची जा रही थी. अंकित गुर्जर का साथी डिप्टी जेलर को मारने के लिए एके-47 का बंदोबस्त कर रहा था. इससे पहल आरोपी कोई कदम उठा पाता, दिल्ली पुलिस को इसकी भनक लग गयी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सतेंदर उर्फ सत्ते है. उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.


कैसे मिला पुलिस को सुराग


असल में सतेंदर ने किसी को कॉल की थी, जिसे वह अजय गुर्जर के नाम से पुकार रहा था. अजय से वह एके-47 का बंदोबस्त करने के लिए कह रहा था. सतेंदर फोन पर कह रहा था कि अंकित गुर्जर को जेल के अंदर बेरहमी से मार दिया गया. डिप्टी जेलर इसके लिए जिम्मेदार है. उसकी हत्या एके-47 से ही करेगा. ये फोन कॉल वायरल हो गयी और पुलिस तक पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.


क्या है मामला


स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल को एक ऑडियो क्लिप मिली थी, जिसमें सतेंद्र उर्फ सत्ते किसी शख्स से AK-47 का इंतजाम करने के लिए कह रहा था. कॉलर ने ये भी कहा कि वह हाल ही में जेल के भीतर हुई अंकित गुर्जर की हत्या का बदला जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट से लेना चाहता है. जेल के भीतर 4 अगस्त को अंकित गुर्जर की मौत हुई थी. इसे लेकर हरि नगर थाने में हत्या का मामला भी दर्ज हुआ है. कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान स्पेशल सेल कर रही थी. लगभग 10 दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को मालूम हुआ कि ऑडियो में जो व्यक्ति एके-47 मांग रहा है, वह सतेंदर उर्फ सत्ते है, जो अजय गुर्जर बात कर रहा है. पुलिस ने लगातार इन पर नजर रखना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को सतेंदर के चिराग दिल्ली पहुंचने की सूचना मिली. एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम ने सतेंदर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किये गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.


डिप्टी जेलर को मानता है अंकित का हत्यारा


पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान सतेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर हमला करने की साजिश रच रहा था. अंकित गुर्जर उसका साथी था और इस हत्या के लिए वह जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को सबक सिखाना चाहता था. ऑडियो क्लिप में जिससे वह एके-47 मांग रहा था, वह शख्स पलवल का रहने वेला अजय गुर्जर है.


अंकित के साथ मिलकर हत्या कर चुका है सत्ते


पुलिस का कहना है कि आरोपी सत्ते दक्षिणी दिल्ली के रोहित चौधरी गैंग का सदस्य है. इस गैंग की प्रिंस तेवतिया गैंग से रंजिश चल रही है. 6 मई 2019 को सतेंदर, अंकित गुर्जर और रोहित चौधरी ने साकेत इलाके में प्रिंस की हत्या कर दी थी. आरोपी सत्ते 16 जुलाई को 3 महीने की अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.


Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में रात से झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट