पटना: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है. हमलोग तीन-चौथाई सीटें जीतेंगे. सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव में भाग लेने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम तीन-चाथाई सीटें जीतेंगे."


इस दौरान उन्होंने प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि तैयारी अच्छी की गई है. पंजाब में अगले महीने चार फरवरी के मतदान होना है. इसके पहले पटना एयर पोर्ट पहुंचने पर उनका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया.


उल्लेखनीय है कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर देश-विदेश से श्रद्घालु पटना साहिब आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पटना पहुंचेंगे.


इससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर सिंह जी पहुंचकर मत्था टेका था. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद भी यहां आकर मत्था टेक चुके हैं.