BJP में शामिल हुए अकाली दल के नेता इंदर इकबाल, अन्नाद्रमुक के डॉ. मैत्रेयन भी जल्द थामेंगे दामन
Inder Singh Iqbal Joined BJP: अकाली दल के नेता इंदर सिंह इकबाल (Inder Singh Iqbal) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
![BJP में शामिल हुए अकाली दल के नेता इंदर इकबाल, अन्नाद्रमुक के डॉ. मैत्रेयन भी जल्द थामेंगे दामन akali dal leader inder iqbal singh atwal joined bjp AIADMK leader maitreyan may also join BJP में शामिल हुए अकाली दल के नेता इंदर इकबाल, अन्नाद्रमुक के डॉ. मैत्रेयन भी जल्द थामेंगे दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/39cac6d177fd378b9510aa38321cb0dc1681025284015539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Inder Singh Iqbal Atwal Joined BJP: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले अकाली दल को एक और बड़ा झटका लगा है. अकाली दल के नेता इंदर सिंह इकबाल (Inder Singh Iqbal) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri), गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने उन्हें सदस्यता दिलाई.
इस दौरान राष्ट्रीय मुख्यालय में बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. मैत्रेयन भी रविवार (9 अप्रैल) को बीजेपी पार्टी में शामिल होंगे. इससे पहले शनिवार (8 अप्रैल) को भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सीआर केसवन बीजेपी में शामिल हुए थे. केसवन ने 23 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले इकबाल
इंदर सिंह इकबाल ने मुख्यालय में मौजूद तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करने के साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा केंद्र कि मोदी सरकार की वजह से पंजाब की स्थिति आज बेहतर है. करतारपुर कॉरिडोर सिख समाज को ही नहीं पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक फैसला था, जो पीएम मोदी ने दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज उनको मौका दिया कि उन्हें सबसे बड़ी पार्टी के साथ काम करने का मौका मिलेगा.
Eminent leaders from Punjab, Sardar Inder Iqbal Singh Atwal, Sardar Jasjeet Singh Atwal and several others, #JoinBJP at party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/B6sq4RSrP6
— BJP (@BJP4India) April 9, 2023
वहीं, भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि 55 महीने पहले झूठ बोलकर सरकार में आई कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. अपनी लड़ाई में बीजेपी को घसीट रहे हैं. बीजेपी की ईमानदार सरकार के खिलाफ एक भी मामला नहीं है.
अनिल एंटनी भी हुए थे बीजेपी में शामिल
केसवन का इस्तीफा पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे, अनिल एंटनी की तरफ से पार्टी छोड़े जाने के एक महीने के अंदर आया, जिन्होंने विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री सीरीज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. इसके बाद वह 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुरलीधरन की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)