आकाश अंबानी की शादी का कार्ड बेहद भव्य और शाही नजर आ रहा है. इसे एक बॉक्स की तरह बनाया गया है जिसके अंदर शादी के विभिन्न समारोहों के लिए अलग-अलग कई कार्ड रखे गए हैं. शादी के कार्ड के बॉक्स के ऊपर कृष्ण और राधा की तस्वीर बनी हुई है और इसके ऊपर रंगीन रौशनी डिजिटल तरीके से दिखाई देती है. शादी के कार्ड के बॉक्स के बाहर सामने की तरफ डोली की तस्वीर बनी हुई है.
बॉक्स को खोलने पर सबसे पहले चांदी की तरह सजी हुई एक राधा-कृष्ण की पेंटिंग बाहर आती है जिसमें साथ में गाएं भी बनी हुई है. इसके बाद सबसे पहले ऑरेंज रंग का कार्ड सामने आता है जिसमें अंदर हरे रंग का फोल्डेबल कार्ड है जिसे खोलने पर पिंक रंग के कार्ड में गणपति की तस्वीर फूलों के साथ नजर आती है. इसके बाद क्रीम रंग और लाल रंग के कॉम्बिनेशन से सजा कार्ड सामने आता है जिसमें नीता और मुकेश अंबानी के नाम के साथ मेहमानों को आमंत्रित करने का संदेश लिखा है.
इसके बाद एक और कार्ड सामने आता है जिसमें बीच में कृष्ण की तस्वीर बनी हुई है और आसपास गायों का झुंड दिखाई दे रहा है. इसके बाद लाल रंग के कार्ड में 9 मार्च के शादी के समारोहों के बारे में बताया गया है और इसमें भी राधा-कृष्ण की तस्वीर बनी हुई है. इसके बाद एक और हरे रंग के कार्ड में 10 मार्च के मंगल पर्व के बारे में आमंत्रण है. इसके बाद नीले रंग के कार्ड में 11 मार्च के शादी के समारोहों के बारे में मेहमानों को बताया गया है और इसे मंगल आशीर्वाद का नाम दिया गया है.
सबसे आखिर में राधा-कृष्ण की एक और तस्वीर है जिसमें वो गोपियों के साथ दिख रहे हैं, सबसे आखिर में हल्के हरे रंग में एक संदेश दिया हुआ है और इसके बाद कार्ड पूरा होता है.
शादी की तारीख सामने आने के बाद मुकेश अंबानी पत्नी नीता और बेटे अनंत के साथ पहला कार्ड लेकर सिदि्धविनायक मंदिर पहुंचे थे. मुकेश अंबानी की बेटे आकाश की शादी साल की पहली और ग्रैंड शादी होने वाली है. इसकी तैयारियां काफी पहले से ही की जा रही हैं. जानें कब और कहां होगी आकाश-श्लोका की शादी:
शादी की तारीख: शनिवार, 09 मार्च, 2019
वेन्यू: जिओ वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स
समय: शाम 7.30 बजे
शादी का जश्न: शनिवार, 10 मार्च, 2019
वेन्यू: जिओ वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स
रिसेप्शन पार्टी: शनिवार, 11 मार्च, 2019
वेन्यू: जिओ वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स
आकाश अंबानी के बारे में जानिए
मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं, जिनमें आकाश सबसे बड़े हैं. आकाश अंबानी और उनकी बहन ईशा जुड़वां हैं. आकाश अंबानी रिलायंस जियो ग्रुप में मुख्य रणनीतिकार हैं. वह रिलायंस जियो के बोर्ड में भी शामिल हैं. उन्होंने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. आकाश आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम और फुटबॉल लीग आईएसएल से भी जुड़े हैं.
श्लोका मेहता के बारे में जानिए
श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मानवशास्त्र से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में कानून से मास्टर डिग्री ली है. श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती हैं. आकाश और श्लोका बचपन के दोस्त हैं. साथ ही दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है.