मुगल शासक बाबर ने बनवाई मस्जिद, तो अकबर ने चलवाया राम नाम का सिक्का
इतिहासकारों का मानना है कि बीरबल और राजा टोडरमल के सलाह से चांदी के सिक्के जारी किए गए थे. इन सिक्कों में देवनागरी भाषा में राम-सिया लिखा गया था.
![मुगल शासक बाबर ने बनवाई मस्जिद, तो अकबर ने चलवाया राम नाम का सिक्का akbar issued a silver coin on ram मुगल शासक बाबर ने बनवाई मस्जिद, तो अकबर ने चलवाया राम नाम का सिक्का](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/11163108/coin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः मुगल वंश की नींव रखने वाले बाबर के पोते और हिंदुस्तान पर राज करने वाले मुगल शासक अकबर ने करीब 415 साल पहले सीता-राम पर के चित्र के साथ चांदी का सिक्का जारी किया था. साल 1604 में आगरा टकसाल से इस सिक्के को जारी किया गया था. चांदी के इस सिक्के के पीछे फारसी में लिखा गया था. अकबर ने निर्णय इसलिए लिया जिससे की लोगों के लिए सौहार्द की मिसाल पेश हो सके.
इतिहासकारों का मानना है कि बीरबल और राजा टोडरमल के सलाह से चांदी के सिक्के जारी किए गए थे. इन सिक्कों में देवनागरी भाषा में राम-सिया लिखा गया था. अपने शासन के अंतिम दौर में 1604-05 के बीच अकबर ने ऐसे कई सिक्के चलाए, जिनमें हिंदू प्रतीक चिह्न थे.
इन सिक्कों में स्वास्तिक, त्रिशूल, गोविंद वाले सिक्के प्रमुख तौर पर चालाए गए थे. चार ग्राम वजन के इन सिक्कों का निर्माण आगरा के साथ सीकरी की टकसाल में भी होता था.
अयोध्या फैसला: जफरयाब जिलानी बोले- 17 नवंबर को AIMPLB पुनर्विचार याचिका दायर करने के बारे में निर्णय
Maharashtra: Shiv Sena सांसद बोले- मैंने MP को इस्तीफा सौंपा, उद्धव को झूठा साबित करने की कोशिश हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)