'संध्या थिएटर हादसे पर अल्लू अर्जुन बोले- अब हिट होगी फिल्म', AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का दावा
Pushpa 2 Sandhya Theatre Stampede: तेलंगाना विधानसभा में संध्या थिएटर में मची भगदड़ को लेकर सीएम रेवंत रेड्डी और अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक्टर अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा.
Pushpa 2 Sandhya Theatre Stampede: साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ का मुद्दा तेलंगाना विधानसभा में जोरों-शोरों से उठाया गया. AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा के भीतर अल्लू अर्जुन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि अब फिल्म हिट होगी.
हीरो लापरवाह था- रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि हीरो लापरवाह था और मौत की सूचना देने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था. पुष्पा 2 के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "उनका परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म के टिकट पर 3000 खर्च करता है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है." इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.
अल्लू अर्जुन से मिलने वालों पर सीएम ने उठाए सवाल
जमानत मिलने के बाद जब अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचे तो कई जानेमाने एक्टर और एक्टर्स उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. इसे लेकर सीएम ने विधानसभा के भीतर पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री उनसे उनके घर पर क्यों मिल रही थी? क्या उसका हाथ या पैर टूट गया था. इससे पहले जिस दिन अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था तब सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा था कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा था, "मैं मामले की जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा. भगदड़ में हुई मौत के कारण पुलिस ने कार्रवाई की है."
अल्लू अर्जुन मामले को लेकर राजनीति भी दो धरों में बंटी हुई नजर आ रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पार्टी पर क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान न करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, "कांग्रेस को क्रिएटिव इंडस्ट्री के प्रति कोई सम्मान नहीं है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है. संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना राज्य और स्थानीय प्रशासन की खराब व्यवस्था का स्पष्ट मामला था. अब, उस दोष को मिटाने के लिए, वे इस तरह के प्रचार स्टंट में लिप्त हैं."
ये भी पढ़ें : Atul Subhash Case: अतुल केस में नया मोड़, क्या है निकिता के परिवार का कोलकाता कनेक्शन, पड़ोसियों के खुलासे से मचा हड़कंप