हैदराबाद: एआईएमआईएम के स्टार प्रचारक और तेलंगाना में विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी हिंदुओं के खिलाफ अपनी कड़वे बयानों के लिए जाने जाते हैं पर इस बार अकबरुद्दीन ओवैसी के स्टैंड बदला-बदला दिखाई दे रहा है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात करके हैदराबाद के लाल दरवाजा स्थित महाकाली मंदिर के विस्तार का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री के घर पर हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए मंदिर को 10 करोड़ की लागत से विकसित करने का अनुरोध किया है.


अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया है की मंदिर में हर साल बोनालु का आयोजन होता है. मंदिर परिसर में कम जगह होने के चलते आम लोगों को होने वाली दिक्कत की बात करते हुए मुख्यमंत्री से इसके विकास का अनुरोध अकबरुद्दीन ने किया है.


हैदराबाद की पंजागुट्टा विधानसभा के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी कई सालों से अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. जिनके चलते उनके खिलाफ कई केस कोर्ट में चल रहे हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी के इस बदले हुए स्टैंड को लेकर चर्चा गर्म है. अकबरुद्दीन के इस बदले बदले स्वरूप पर बीजेपी के तेलंगाना से एकमात्र विधायक राजा सिंह ने अकबरुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है कहा है की ओवैसी का परिवर्तन मुख्यमंत्री की चाल है. दोनों पार्टियों का मिलना साजिश है. एआईएमआईएम और टीआरएस की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


PSA के तहत उमर अब्दुल्ला की हिरासत को बहन सारा पायलट ने SC में दी चुनौती


शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई