RSS New General Secretary: दत्तात्रेय होसबोले चुने गए संघ सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह ली
RSS New General Secretary: RSS में 12 साल बाद बड़ा परिवर्तन हुआ है. आरएसएस के नए सरकार्यवाह (महासचिव) पद पर दत्तात्रेय होसबोले का सर्वसम्मति से चयन हुआ है. वह पिछले 12 साल से लगातार इस पद पर काम कर रहे सुरेश भैयाजी जोशी का स्थान लेंगे.
![RSS New General Secretary: दत्तात्रेय होसबोले चुने गए संघ सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह ली Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha of RSS elected Dattatreya Hosabale as its Sarkaryavah RSS New General Secretary: दत्तात्रेय होसबोले चुने गए संघ सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह ली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/03/18230520/Dattatreya-Hosabale-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने दत्तात्रेय होसबोले को नया 'सरकार्यवाह' चुना है. वह 2009 से आरएसएस के सह सरकार्यवाह थे. 66 वर्षीय दत्तात्रेय कर्नाटक के शिमोगा जिले से हैं. बेंगलुरु में प्रतिनिधि सभा की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से सरकार्यवाह चुना गया है. चुनाव में सुरेश भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले को नया सरकार्यवाह चुना गया है. जोशी इस पद पर लगातार चार कार्यकाल से जिम्मेदारी संभाल रहे थे. हर कार्यकाल तीन साल का होता है.
RSS की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. दो दिवसीय बैठक में संघ के कामकाज की समीक्षा की जा रही है, देश में इसके कामकाज का विस्तार करने पर चर्चा और इसके सरकार्यवाह (महासचिव) को चुना गया है. साल 2009 से भैयाजी जोशी सरकार्यवाह रहे हैं और हर तीन साल बाद के प्रतिनिधि सभा में यह चुनाव होता है. संघ के रोज के कामकाज का नेतृत्व सरसंगचालक नहीं बल्कि सरकार्यवाह करते हैं.
यह इक्लोता ऐसा पद है जिसके लिए चुनाव संघ में चुनाव होता है. इसीलिए यह पद संघ के अंदरूनी कामकाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है. एक तरफ इस पद के लिए दत्तात्रेय होसबोले का नाम पहले ही चर्चा में था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)