सैफई: सपा संस्थापक मुलायम परिवार में झगड़े के उफान के बाद उनकी दूसरी पत्नी साधना यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव से अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. साधना यादव ने कहा कि अखिलेश यादव और प्रतीक यादव उनकी दो आंखें हैं और जब कोई अखिलेश को सौतेला बोलता है तो उन्हें बुरा लगता है.
सैफई में वोट डालने के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अखिलेश को सौतेला बेटा कहे जाने पर साधना गुप्ता ने कहा, "जब कोई ऐसा कहता है तो मुझे बुरा लगता है, क्योंकि हमारे परिवार में सौतेलापन है ही नहीं. उसकी शादी कराई, उसे एमपी लड़ाया. बच्चे हुए, हमारी बहू है. हमारा बेटा है. परिवार में कुछ भी गडबड़ नहीं है."
अपनी बात को जारी रखते हुए साधना ने कहा, "अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें हैं और ये सच है."
उदयवीर सिंह की चिट्ठी पर साधना यादव ने कहा, "गंदा बोलने वालों को क्या जवाब दिया जाए. गंदा बोलने वालों से तो राक्षस भी हार गए. बहस करने वालों को जवाब दिया जा सकता है, लेकिन गंदा बोलने वालों को क्या जवाब दिया जाए."
आपको बता दें कि उदयवीर सिंह सीएम अखिलेश के बेहद करीबी माने जाते हैं और उन्होंने परिवार के झगड़े के दौरान कहा था कि साधना गुप्ता ने मुलायम सिंह पर काला जादू कर दिया है. उदयवीर सिंह ने मुलायम को एक चिट्ठी लिखी थी और उसमें कहा था कि परिवार के भीतर से भी अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश हो रही है.
यूपी में आज तीसरे चरण में जहां-जहां पोलिंग हो रही है उनमें मुलायम सिंह का पैतृक गांव सैफई भी है. इसी गांव में यादव परिवार ने एक साथ अपना अपना वोट डाला. हालांकि, अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव पिता मुलायम और मां साधना गुप्ता के पहुंचने से पहले ही अपना वोट डाल चुके थे.