'जय श्रीराम' के नारे से अखिलेश यादव को आया गुस्सा, पुलिस अधिकारी को मंच से फटकारा
अखिलेश यादव की चुनावी रैली में एक युवक ने 'जय श्री राम' का नारा लगा दिया.इस पर अखिलेश यादव भड़क गए और उन्होंने वहां मौजूद सीओ पर गुस्सा निकाला.
लखनऊ: कन्नौज में अखिलेश यादव अपनी चुनावी रैली में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे थे. इस बीच युवक ने रोजगार को लेकर सवाल पूछा और जय श्रीराम का नारा भी लगाया. नारेबाजी से अखिलेश यादव का पारा इतना बढ़ गया कि मंच से माइक पर ही उन्होंने सरेआम पुलिस अधिकारी की क्लास लगा दी.
अखिलेश यादव ने कहा, ''क्यों सीओ साहब, सीओ हैं, क्या है आप ? ये आ कैसे गया यहां पर. कैसे आ गया यहां पर.'' इस अधिकारी ने कहा कि वो बैठा हुआ है. लेकिन अखिलेश यादव का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ''जा नहीं सकता है ये थाने में. आपकी सुरक्षा में ये कैसे अंदर आ सकता है. क्या कर रहे थे आप? आप क्या कर रहे थे यहां से जा नहीं सकता है.''
इससे पहले अखिलेश यादव एसपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा, ''सोचो हिम्मत उसकी जो आपकी रैली में आकर कहता है कि रोजगार हमें दे दो. आपकी रैली में, आपके कार्यक्रम में, आपके पार्टी कार्यक्रम में. वो इसलिए कह पा रहे हैं कि क्यों कि समाजवादी लोगों का जो रास्ता था. जो तेवर थे वो हम लोगों ने थोड़े कम कर दिए. जिस दिन हम लोगों ने पुराना तेवर अपना लिया उसके बाद कोई नहीं घुस सकता.''
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनावी सभा खराब करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला. अखिलेश के हमले पर बीजेपी ने राम मंदिर से जोड़कर पलटवार किया. सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि जय श्री राम कहना क्या आपराधिक कृत्य है?
उन्होंने लिखा, ''अखिलेश यादव के मुताबिक जय श्री राम कहना क्या आपराधिक कृत्य है? अखिलेश यादव जी, यूपी अब आपके अधीन नहीं है. अब हर कोई अपने धर्म के मुताबिक कृत्य कर सकता है. वो भी बिना इस बात से डरे हुए कि उनपर गोलियां चल जाएंगी जैसे आपकी पार्टी ने निर्दोष कारसेवकों पर चलाई थी.''
ये भी बढ़ें-
Live Updates: केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को दिया न्योता, कहा- अपने बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आइएगा