अखिलेश पीएम मैटेरियल लेकिन 2019 में उम्मीदवार नहीं: राम गोपाल यादव
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में तीसर दौर के मतदान से बीच अखिलेश यादव के चाचा और राज्यसभा सांस रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव पीएम मैटेरियल हैं लेकिन 2019 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. इसके साथ ही रामगोपाल ने यादव सपा-कांग्रेस गठबंधन के 2019 में भी जारी रहने की संभावना जताई.
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सवाल उठने पर कहा, ''कांग्रेस हमसे बड़ी पार्टी है, अभी भले ही उनके 44 सांसद हों लेकिन वो बड़ी पार्टी है. उनकी अपनी हैसियत है. अभी हम सिर्फ 2017 के चुनाव पर फोकस कर रहे हैं.''
रामगोपाल यादव ने पीएम मोदी के गोद लिए वाले बयान पर कहा, ''देश के प्रधानमंत्री किस दिन क्या बात कहें कोई पता नहीं. पंजाब जाते हैं तो कहते हैं कि मैं यहां का बेटा हूं और उत्तराखंड जाते हैं तो कहते हैं कि मेरा जीवन यहीं बीता है. प्रधानमंत्री जी जिस स्तर पर भाषण दे रहे हैं वो उनको शोभा नहीं देता.''
अखिलेश यादव के बयान पर सफाई देते हुए रामगोपाल ने कहा, "यहां भीतरघात की बिल्कुल संभावना नहीं है. शिवपाल यादव पिछली बार 80 हजार वोटों से जीते थे. इसलिए कोई परेशानी नहीं है.''
यूपी: 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग जारी आज यूपी के 12 जिलों की जनता 69 सीटों के लिए मतदान कर रही है. खास बात ये है कि आज अखिलेश के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है क्यों कि ज्यादातर इलाके एसपी के गढ़ माने जाते हैं. इस दौर की 69 सीटों में से एसपी को पिछली बार 55, बीएसपी को 6, बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थीं.