पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से पहले राजनीति शुरू, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
Political Tussle Between SP & BJP: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्गाटन से पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा. कल प्रधानमंत्री मोदी सुल्तानपुर जिले के करवाल खेरी मे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे.
Political Tussle Between SP & BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 23,000 करोड़ की लागत से बने एक्सप्रेस वे के सुल्तानपुर जिले में उद्गघाटन से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने बीजेपी पर उनकी सरकार की योजनाओं को चोरी करने का आरोप लगाया.
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी पर सपा के कार्यकाल की योजनाओं को नया नाम देकर क्रेडिट चुराने का आरोप लगाया. उन्होंने इसी एक्सप्रेस वे का बीजेपी से पहले उद्घाटन करने का दावा किया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्होंने इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन दिसंबर 2016 मे उनकी सरकार के कार्यकाल में हुआ ऐसा बताया. उन्होंने उसी ट्वीट में आगे लिखा कि कुछ लोग अपना राज बस ऐसे ही गुज़ारते हैं ‘दूसरों’ की पट्टी पर अपना जहाज़ उतारते हैं.
गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री सुल्तानपुर जिले के करवाल खेरी मे दोपहर डेढ़ बजे एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, उद्गाटन के बाद प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे पर बनी 3.2 किमी की एयरस्ट्रिप पर भारतीय एयरफोर्स द्वारा किए जाने वाले एयर शो मे शामिल होंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हवाई पट्टी पर संकट के समय भारतीय वायु सेना के विमान लैंड व टेक-ऑफ कर सकेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक कल प्रधानमंत्री डेढ़ बजे वायु सेना के विमान c-130 हरकुलिस से सुल्तानपुर जिले में बनी इस हवाई पट्टी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लैंड करेंगे.
वहीं, अखिलेश यादव ने अपने कार्यताओं से जिन जिलों से यह एक्सप्रेस वे निकल रहा है उन जिलों के कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से फूल चढ़ाकर इसका उद्गाटन करने का निर्देश दिया.