'हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ते हैं', अखिलेश यादव ने भरी संसद में किससे कहा ये?
अखिलेश जब अग्निवीर पर बोल रहे थे, तभी बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें बीच में टोका. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस सुनने को मिली. अखिलेश ने कहा, आप मंत्री नहीं बने, इसलिए तकलीफ ज्यादा है.
!['हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ते हैं', अखिलेश यादव ने भरी संसद में किससे कहा ये? Akhilesh Yadav and Anurag thakur face to face over Indian army and agniveer scheme 'हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ते हैं', अखिलेश यादव ने भरी संसद में किससे कहा ये?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/f7b43f1b86eaf3f3519ae96c4ee2aeec1722328828775916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ते हैं.
दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने भाषण में अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरा. अखिलेश ने कहा, अग्निवीर वाली नौकरी है, कोई भी नौजवान जो फौज के लिए तैयारी कर रहा है, स्वीकार नहीं कर सकता. जब यह पहली बार नौकरी की स्कीम आई थी, तब बड़े बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराए थे कि हम अपने यहां नौकरी देंगे. सरकार को खुद पता है कि ये स्कीम सही नहीं है. इसलिए अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि जो अग्निवीर लौटकर आएं, उन्हें नौकरियों में कोटा दीजिए.
अखिलेश को अनुराग ठाकुर ने टोका
अखिलेश जब अग्निवीर पर बोल रहे थे, तभी बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें बीच में टोका. इस पर अखिलेश यादव ने कहा, मैं बैठ जाता हूं, आप खड़े होकर कह दीजिए कि अग्निवीर योजना अच्छी है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं हिमाचल से आता हूं जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता दिया. करगिल युद्ध में सबसे ज्यादा परमवीर विजेता दिए. मैं कहता हूं कि वन रैंक वन पेंशन की जो लंबे वक्त से मांग थी, वो किसी सरकार ने पूरी नहीं की, बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार ने की. मैं एक बात और कहता हूं कि अग्निवीर में 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी है और रहेगी.
अखिलेश बोले- मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ा, अनुराग ठाकुर बोले- मैं आज भी कैप्टन हूं
इस पर अखिलेश ने कहा, मैंने जो छोटा सवाल पूछा था, आज आपको यूपी और अन्य राज्यों में कोटा क्यों देना पड़ रहा है? मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. मैं भी कई परमवीर चक्र विजेताओं के नाम गिना सकता हूं. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ये तो सिर्फ मिलिट्री स्कूल गए हैं. मैं तो अभी टेरिटोरियल आर्मी 124 सिख बटालियन में खुद कैप्टन हूं. अखिलेश जी सिर्फ ज्ञान मत बांटिए. राहुल गांधी के साथ बैठकर अफवाह फैलाना मत सीखिए.
इस पर अखिलेश ने कहा, शायद ये मंत्री नहीं रहे, इसलिए इनकी तकलीफ, परेशानी ज्यादा है. आप हमारा दर्द नहीं समझोगे. हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)