नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब का एलान किया, जिसमें टैक्स पहले के मुकाबले कम किए. हालांकि इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बचत पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म कर दिया. वहीं इस बजट को लेकर कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को दिशाहीन बताते हुये कहा है, ‘‘वित्त मंत्री ने इस दशक का पहला दिवालिया बजट पेश किया है. हमें उम्मीद नहीं है कि इस बजट से किसानों के जीवन में कोई बदलाव आएगा. गरीब के परिवार में कोई खुशहाली आयेगी. ’’
उन्होंने कहा कि बजट में नौजवानों को रोजगार के नए अवसर देने की बात नहीं की गई है. उत्तर प्रदेश को बजट में नजरंदाज किए जाने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिये आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आये लेकिन इसके बावजूद कोई निवेश नहीं आया.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम बजट 2020 को निराशा वाला बताया है और कहा कि बजट में दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. उन्होंने कहा, ''दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. दिल्ली बीजेपी के प्राथमिकताओं में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले बीजेपी को वोट क्यों दे? सवाल ये भी है की चुनाव से पहले ही जब बीजेपी दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?''
ये भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल की चुनौती, कहा-बजट बताएगा कि BJP को दिल्लीवालों की कितनी परवाह है