Akhilesh Yadav Criticize PM Over Cheap Data: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सस्ते इंटरनेट डेटा को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने सस्ते इंटरनेट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान पर तंज कसा है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ इंटरनेट डेटा से ही आम लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने विदेश दौर पर गए पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ डेटा से ही पेट नहीं भरता है. उन्होंने देश में आम जरुरतों की चीजों की बढ़ी कीमतों को लेकर इशारा करते हुए कहा कि पेट्रोल, तेल और चावल आटा आदि जैसी रोजाना जरुरी चीजों की कीमतें कम होनी चाहिए.
जब हैं भूखे पेट...तो क्या करेगा नेट -अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महंगाई के मसले पर केंद्र को घेरते हुए ट्वीट किया, 'सस्ता पेट्रोल-डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा. क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता है.'' उन्होंने इसी ट्वीट में सवाल भी उठाए और कहा कि जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट. विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना. दोनों ही अलग-अलग बातें हैं.''
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने बर्लिन (Berlin) में भारतीय को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी तेज है. उन्होंने कहा कि भारत अब तेजी से तरक्की कर रहा है. सरकारी मशीनरी भी वही है, फाइलें भी वहीं हैं लेकिन अब देश बदल गया है. जहां जाइए वहां काम चल रहा है. बर्लिन में संबोधन के दौरान भारी संख्या में प्रवासी भारतीय जमा हुए थे. इस दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'मोदी है तो मुमकिन' है के नारे भी लगाए. बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी जर्मनी से डेनमार्क पहुंचे और इसके बाद अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह कुछ समय के लिए फ्रांस में ठहरेंगे.
ये भी पढ़ें:
Loudspeaker Row in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- यूपी में उतारे गए 1 लाख लाउडस्पीकर, प्रदेश में कम हुआ शोर