लखनऊः राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आवंटित धनराशि को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इस कदम से सरकार के मंसूबों का भंडाफोड़ हो गया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपाई और कितना झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करेंगे.


अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "जब सरकार ने खुद ही राज्यसभा में कहा है कि NPR ही NRC का आधार होगा तो ये भाजपाई और कितना झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करेंगे. इनके 'छिपे उद्देश्यों' का अब भंडाफोड़ हो चुका है."





बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण को अपडेट करने के लिए 8500 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है.


नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर से सरकार भारत में रह रहे 5 साल से बड़े हर निवासी की जानकारी जुटाएगी. NPR यानि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, वो रजिस्टर जिसमें देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूरी जानकारी होगी.


CAA विरोध प्रदर्शन: यूपी के रामपुर में हुई हिंसा में आजम खान के करीबियों के शामिल होने का खुलासा