नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने अपने गृह जनपद सैफई में वोट देने पहुंचे. वोट देने के बाद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया. अखिलेश ने कहा, "मैंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया, मैंने साइकिल का बटन दबाया है. मैंने खुशहाली और तरक्की के लिए वोट डाला है.''


चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश के बीच लगी आग अभी ठंडी होती नहीं दिख रही है. अखिलेश यादव से पत्रकारों ने शिवपाल यादव को लेकर भी कई बार सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने एक भी बार शिवपाल का नाम नहीं लिया.


शिवपाल को शुभकामना देने सवाल पर अखिलेश ने कहा, '''मैं चाहता हूं एसपी के सभी उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतें.'' जब अखिलेश से सीधा सवाल पूछा गया कि आप अपने चाचा का नाम नहीं ले रहे हैं? इस पर अखिलेश ने कहा, ''मैं समझता हूं कि साइकिल चुनाव चिन्ह सबके लिए हैं. साइकिल जैसे पहले आगे बढ़ती रही है वैसे ही अभी भी बढ़ती रहे.''


अखिलेश ने कहा, ''आज शाम तक आधे उत्तर प्रदेश का चुनाव हो जाएगा. पहले, दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी समाजवादी पार्टी आगे रहेगी.'' भितरघात की आशंका पर अखिलेश ने कहा, ''भितरघात की गुंजाइश इसलिए नहीं है क्योंकि जनता ने बड़े पैमाने पर मन बनाया है. जब वोट ज्यादा पड़ता है तह इस चीजों का कोई महत्व नहीं बनता.''


मुलायम सिंह के साथ ना आने पर अखिलेश ने कहा, ''सैफई में जिनका वोट है सब वोट डालने आएंगे. मैंने अभी वोट डाला है.'' मायावती पर अखिलेश ने कहा, "जिस तरह की भाषा और आचरण है उससे लगता है वो बहुत पीछे चली गईं हैं.''


यूपी: 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग जारी
आज यूपी के 12 जिलों की जनता 69 सीटों के लिए मतदान कर रही है. खास बात ये है कि आज अखिलेश के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है क्यों कि ज्यादातर इलाके एसपी के गढ़ माने जाते हैं. इस दौर की 69 सीटों में से एसपी को पिछली बार 55, बीएसपी को 6, बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थीं.