नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में हिस्सा के लेने के लिए कानपुर पहुंचे हैं. पीएम की यात्रा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ''सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं. वहाँ निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नक़ली सफ़ाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा.''
सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुंचें.
कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री शहर में करीब 4 घंटे तक रहेंगे. कानपुर में नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में दो राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार, उप्र के उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गंगा किनारे स्थित सभी पांच राज्यों के कई मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र सहित 40 से अधिक प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे.
काउंसिल की बैठक के बाद दोपहर 1.05 बजे से लेकर 1.55 बजे तक प्रधानमंत्री स्टीमर से गंगा का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए गंगा बैराज के पास विशेष अटल घाट बनाया गया है.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
· सुबह 11 से 12.25 तक नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होकर नमामि गंगे मिशन का प्रजेंटेशन देखेंगे.
· दोपहर 12.50 पर वह बैठक को संबोधित करेंगे.
· दोपहर 12.55 पर वह अटल घाट के लिए रवाना होंगे
· दोपहर 1.05 से 1.50 बजे तक वह स्टीमर के जरिये गंगा का निरीक्षण करेंगे
· दोपहर 2.05 पर सीएसए विवि के हेलीपैड पर जाएंगे.
· दोपहर 2.30 पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.
· दोपहर 2.35 पर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
CAB के विरोध का बुरा असर: जामिया में सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित, बंगाल-नगालैंड में जनजीवन प्रभावित
अब 'AAP' के साथ काम करेंगे प्रशांत किशोर, जानिए इससे पहले किस पार्टी को जिताया चुनाव
जल्द फांसी की मांग से अवसाद में निर्भया के दोषी, खाना-पीना कम किया- सूत्र