'यही राम राज्य है और यह...', CM योगी के 'यादव SDM' वाले बयान पर भड़के अखिलेश, दिया पूरा आंकड़ा
Politics Over Yadav SDM: अखिलेश यादव ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का पलटवार किया जिसमें उन्होंने 86 में से 56 यादव एसडीएम होने की बात कही थी.
Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath: विधानसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'यादव SDM' वाले बयान का पलटवार किया. उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए उस लिस्ट को सदन की टेबल पर रखने की मांग जिसपर उन्होंने कहा था कि वह इसकी लिस्ट भी दिखा देंगे.
दरअसल, सीएम योगी ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया था कि सपा के शासन में 86 में से 56 एसडीएम एक ही जाति (यादव) के चुने गए थे. इस पर ही अखिलेश ने विधानसभा में आंकड़े भी सामने रखे. उन्होंने बताया कि साल 2011 में 86 में से 56 नहीं केवल 5 एसडीएम यादव जाति के चुने गए थे.
46 में से 56 यादवों की भर्ती पर भी तंज
हालांकि, योगी आदित्यनाथ ने यादव शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन अखिलेश ने खुलकर कहा कि सभी को पता है एक जाति का मतलब क्या है. उन्होंने 46 में से 56 यादवों की भर्ती वाला भी मुद्दा उठाया और 46 में सुधार करते हुए 86 कहकर इसे स्लिप ऑफ टंग करार दिया. विधानसभा में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोप पर कहा कि नेता सदन ने कहा कि एसडीएम के लिए 46 में से 56 यादवों की भर्ती हुई थी.
'जातियों को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम'
आगे उन्होंने बताया कि 2012 में चार यादव. 2013 में छह यादव और साल 2015 में केवल तीन यादव बतौर एसडीएम चुने गए थे. उन्होंने इन आंकड़ों को बताने के बाद राज्य सरकार पर जातियों को लेकर भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया. यह भी कहा कि यूपी में जातियों को लेकर किस तरह की स्थिति है ये भी सभी को पता है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Ministers: सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगी केजरीवाल सरकार में मंत्री, सीएम ने एलजी को भेजे नाम