लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर में आज विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सर्वसम्मित से विधायक दल का नेता और विपक्ष का नेता चुना गया है. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया.


सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, "अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से सपा विधायक दल का नेता चुना गया है. विपक्ष के नेता के चुनाव की प्रक्रिया विधानसभा में की जाएगी, पार्टी लिखकर भेजेगी और ये प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी." अखिलेश यादव ने बीते दिन मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. 


आजमगढ़ से सांसद के पद से दिया इस्तीफा


सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा से चुनाव जीते हैं और वे आजमगढ़ से सांसद के पद से इस्तीफा देकर विधायक बने रहने मन बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, अब अखिलेश यादवा और आदम खान का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद लोकसभा में सपा की सीटें घटकर तीन हो गई हैं.


सपा ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है


गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 2017 में सपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, यूपी में बीजेपी 250 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की है.


सीएम योगी ने नई कैबिनेट के साथ की पहली मीटिंग


वहीं, बीते दिन यानी शुक्रवार को योगी सरकार की नई कैबिनेट ने शपथ ली. शपथ ग्रहण के अगले दिन ही यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी नई कैबिनेट के साथ पहली मीटिंग की. इस दौरान योगी मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. 


ये भी पढ़ें-


Fuel Price: बढ़ती महंगाई पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला, 'राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी'


दिल्ली का रोजगार बजट: 75 हजार 800 करोड़ होंगे खर्च, अगले 5 साल में 20 लाख नई नौकरियों का वादा, जानें बड़ी घोषणाएं