Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार सामने आ गए हैं. राज्य की आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) सीट पर एसपी (SP) प्रत्याशियों को हार मिली और बीजेपी (BJP) ने जीत का झंडा लहराया. एसपी प्रत्याशियों को मिली बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 8,679 वोट से जीत दर्ज की है. वहीं आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 42,192 वोट से जीत दर्ज की जिसके बाद एसपी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मतगणना में गड़बड़ी करने का बीजेपी पर आरोप लगाया है. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अखिलेश के हाथ से गई आजमगढ़ और रामपुर सीट पर कार्टून बनाते हुए चुटकी ली है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून...
इरफान के कार्टून में अखिलेश यादव साइकिल पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं जिसके चलते-चलते पहिये और टायर साइकिल से अलग हो जाते हैं. वहीं, अगर कार्टून को गौर से देखें तो अखिलेश के पीछे बुलडोजर आते दिखाई पड़ रहा है जिसमें एक शख्स सिर पर टोपी और माथे पर तिलक लगाए हुए हैं. इरफान ने कार्टून में इस पूरे चित्र के ऊपर लिखा, सपा ने रामपुर आजमगढ़ सीटें हारीं.
अखिलेश ने लगाए ये आरोप...
बता दें, अखिलेश ने चुनावों के नतीजें सामने आने के बाद ट्वीट कर कहा था कि, 'भाजपा के राज में लोकतंत्र की हत्या की क्रॉनॉलॉजी: -नामांकन के समय चीरहरण, -नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र, प्रत्याशियों का दमन, मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग, काउंटिंग में गड़बड़ी,जन प्रतिनिधियों पर दबाव, चुनी सरकारों को तोड़ना. ये है आज़ादी के अमृतकाल का कड़वा सच!'
यह भी पढ़ें.