नई दिल्ली : एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के एसपी अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि मुलायम अब पार्टी के संरक्षक ही रहेंगे.


कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने तीन साल तक यूपी को कुछ नहीं दिया, कानून व्यवस्था पर योगी सरकार फेल है.' अखिलेश यादव ने कहा, 'अब तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. यहां कानून व्यवस्था का हाल क्या है? मथुरा की, सहारनपुर की घटना दुखद है.'


पूर्व यूपी सीएम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'तीन साल के बाद भी अच्छे दिन नहीं आए, नोटबंदी के बाद लोग इंतजार में हैं कि 15 लाख रुपये अकाउंट में कब आएंगे. नोटबंदी से सिर्फ परेशानी हुई है.' उन्होंने आगे कहा कि 2 करोड़ युवा रोजगार तलाश रहे हैं, कहां हैं अच्छे दिन? नौकरी से परेशान नौजवानों को सरकार ये तो जवाब दे कि कितनों को रोजगार दिया है.



मोदी सरकार पर सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि गैस और चुल्हे बांट दिए लेकिन सिलेंडर में गैस भराने के पैसे नहीं दिए, पीएम बनारस को क्योटो बनाने वाले थे. बहुत सारे सवाल हैं क्रेद्र सरकार से, बता दें इंफ्रास्ट्रक्चर में यूपी में कितने आईआईटी और आईआईएम और खोले गए हैं?


कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि आदित्यनाथ योगी के शपथग्रहण समारोह में मंच पर मुलायम सिंह ने पीएम मोदी के कान में क्या कहा था? जवाब देते हुए एसपी अध्यक्ष ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि नेताजी ने पीएम के कान में कहा था कि मेरे बेटे से बचकर रहना.



समाजवादी पार्टी में मचे आपसी कलह के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो अखिलेश ने कहा, 'अब तो सरकार ही चली गई अब परिवार में क्यों झगड़ा करेंगे. मैंने तो कहा था कि कोई चुनाव आयोग ना जाए अध्यक्ष पद तीन महीने में छोड़ दूंगा लेकिन लोग माने नहीं और चले गए.'


छोटे भाई की पत्नी अपर्णा से बात ना करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि आज कल मैं अपने आप से भी बात नहीं करता. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे औरंगजेब कहा गया, पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि जो पिता का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा?'