Akhilesh Yadav Interview: बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा चुनाव में बहुमत तो मिल गया, लेकिन सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा है. वहीं, इस बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मात देने की पीछे की रणनीति बताते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने सीट शेयरिंग को लेकर हमेश बात जारी रखी. 


अखिलेश यादव से सवाल किया गया कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग नहीं हुई. अन्य जगहों पर भी ऐसा होता हुआ दिख रहा था तो आपने यूपी में कैसा सीट शेयरिंग की? इसके जवाब में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''चुनाव आ गया था और बीजेपी तैयारी में लगी हुई थी. ऐसे में समय कम था तो मेरी कोशिश थी कि सीट शेयरिंग हो जाए. शुरू में कांग्रेस सीट बंटवारा नहीं कर रही थी, लेकिन नीतीश कुमार के विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से जाने के बाद मैंने घोषणा कर दी कि हमारे 11 सीटों पर सहमति हो गई है और हम लगातार बातचीत करेंगे.''


अखिलेश यादव ने क्या कहा?   
अखिलेश यादव ने Jist से बात करते हुए कहा कि मेरी 11 सीटों की घोषणा का परिणाम ये हुआ कि सीट शेयरिंग हुई. कांग्रेस को 17 सीटें दी गई. इसके बाद अन्य दल भी आगे आए. मैंने 11 सीटों की घोषणा इसलिए कर दी गई क्योंकि बीजेपी जैसी पार्टी को हराने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि हमें उम्मीदवारों को तैयारी करने का मौका देना था. 


प्रियंका गांधी को लेकर क्या कहा?
सवाल किया गया कि बातचीत नहीं बन रही थी तो आपसे (अखिलेश यादव) प्रियंका गांधी ने बात की. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि  कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सीट शेयरिंग को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान ही प्रियंका गांधी ने बात की, लेकिन उनकी तबियत खराब होने के कारण बात रुक गई. इस बीच कांग्रेस से बात बन गई तो गठबंधन की घोषणा हो गई.


किसे कितनी सीट मिली?
यूपी की 80 में से 37 सीटें सपा के खाते में गई. वहीं, कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की बात करें तो वो 33 पर अटक गई. आरएलडी को 2 सीटें हासिल हुई. 


ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की वो 4 भविष्यवाणियां, जो साबित हुईं झूठ, जब पूछा गया सवाल तो सकपका गए PK