(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव? कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भेजा न्योता
Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाल रही है. अखिलेश यादव को यूपी में इस यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है.
Akhilesh Yadav Invited For Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 16 फरवरी को यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने पर उसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.
16 फरवरी को यूपी के चंदौली के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में इस यात्रा के तहत एक जनसभा का आयोजन होगा. इसी में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आमंत्रित किया गया है. अखिलेश यादव राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है.
निमंत्रण को लेकर अखिलेश यादव ने कसा था तंज
इससे पहले रविवार (4 फरवरी) को अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए निमंत्रण को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि कई बड़े कार्यक्रम होते हैं लेकिन निमंत्रण नहीं मिलता.
दरअसल, जब अखिलेश यादव से मीडिया की ओर से पूछा गया कि क्या आप भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे? इस पर सपा अध्यक्ष ने कहा, ''मुश्किल तो ये हैं कि कई बड़े आयोजन होते हैं, बड़े कार्यक्रम होते हैं, हम लोगों को निमंत्रण ही नहीं मिलता. तो अपने आप क्या मांगें हम निमंत्रण. अखिलेश यादव ने कहा था कि जब आवाज उठाई तो सुनने आया है कि उन्होंने कहा कि निमंत्रण दे दो इनको, ठीक है.
अखिलेश के तंज पर ये बोले थे जयराम रमेश
मीडिया के साथ अखिलेश यादव की इस बातचीत का वीडियो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने X हैंडल से शेयर करते हुए लिखा था, ''उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विस्तृत रूट और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. एक-दो दिन में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इसके बाद इसे राज्य में 'इंडिया' गबंधन के घटक दलों के साथ साझा किया जाएगा.''
जयराम रमेश ने कहा था, ''उनका ('इंडिया' गबंधन के घटक दल) भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेना इंडिया गठबंधन को और मजबूत करेगा. 16 फरवरी की दोपहर को यात्रा के यूपी में प्रवेश करने की उम्मीद है.''
बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसे लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों ने साथ आकर बनाया है.
अभी कहां है राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा?
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मंगलवार (6 फरवरी) सुबह झारखंड के खूंटी जिले से फिर शुरू हुई थी. मंगलवार को ही यह ओडिशा में प्रवेश कर सकती है. ओडिशा के बाद यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. मणिपुर से शुरू हुई यह यात्रा 67 दिनों में 6000 से ज्यादा किलोमीटर का सफर करके 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 मार्च को मुंबई पहुंचकर समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें- 'हम स्कूल के बच्चे नहीं है', राज्यसभा में क्यों भड़क गईं जया बच्चन?