'क्षेत्रीय दलों को आगे करे कांग्रेस', 2024 चुनाव के लिए अखिलेश ने बीजेपी को हराने का दिया फॉर्मूला!
Akhilesh Yadav Strategy: इससे पहले 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ चुकी है जिसके परिणाम विपरीत आए थे.
Akhilesh Yadav Strategy: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद पूरा विपक्ष लामबंद होता दिखाई दे रहा है. देश में विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं. अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार की कार्यवाही की बात कही. अखिलेश ने बात करते हुए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आह्वान करते हुए कहा अब जिम्मेदारी कांग्रेस की बनती है कि क्षेत्रीय दलों को आगे करें, जिससे बीजेपी का मुकाबला किया जा सके.
इससे पहले 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ चुकी है जिसके परिणाम विपरीत आए थे. अखिलेश यादव आए दिन बयानों में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के दौर में भी ज्यादतियों का भी जिक्र करते रहते हैं. हालांकि अब चुनाव से पहले अखिलेश यादव नई रणनीति अपनाते दिखाई दे रहे हैं.
बीजेपी पिछड़ों के अपमान की बात का बना रही है मुद्दा
उत्तर प्रदेश में शुद्र और रामचरितमानस की राजनीति कई दिनों से चल रही है. जाति को लेकर बीजेपी और समाजवादी के बीच टिप्पणी भी लगातार जारी है. इसी बीच अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं पिछड़ों का अपमान हो गया है, लेकिन जब हमारे घर मुख्यमंत्री अवास को गंगा जल से धोया गया तब अपमान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी और मोदी जाति के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी देशभर में पिछड़ों के अपमान की बात का मुद्दा बना रही है.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के विधायकों के ऊपर FIR उनके जेल जाने और सदस्यता रद्द होने का सिलसिला लंबे समय तक चला. अखिलेश यादव ने कहा कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान साहब की सदस्यता छीनी गई, उनके बेटे की सदस्यता छीनी गई, सपा के दीपक यादव को झूठा फंसा दिया.
एक साल का कार्यकाल मत गिनिए
उत्तर प्रदेश सरकार के 6 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इनका एक साल का कार्यकाल मत गिनिए. उत्तर प्रदेश में यह सातवां बजट लाए हैं तो यह 7 बजट के हिसाब की किताब दें. दिल्ली की सरकार के 10 बजट हो गए, 10 और 7 मिलाकर 17 बजट हो गए बीजेपी के लोग 17 बजट का हिसाब किताब दें. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टीज ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स यह लगातार रीजनल पार्टीज को अपमानित करने और उन्हें बदनाम करने के लिए कोशिश करती हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो वह क्षेत्रीय दलों पर CBI,ED और इनकम टैक्स के छापे करवाती थी, आज बीजेपी है तो वह भी वही करवा रही है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: राहुल की सदस्यता रद्द होते ही वायनाड उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज, सितंबर में हो सकता है चुनाव