Akhilesh Yadav Lok Sabha Speech: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार (2 जुलाई) को अयोध्या में मिली चुनावी जीत को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मिली जीत भारत के परिपक्व मतदाता के लोकतांत्रिक समझ की जीत है. सपा प्रमुख ने इस दौरान रामायण की चौपाई सुनाते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि होइहि सोइ जो राम रचि राखा. जो भगवान राम को लाने का दावा करते थे, वो आज खुद किसी के सहारे को लाचार हैं. 


अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा, "अध्यक्ष महोदय एक और जीत हुई है. मैं जानता हूं कि सत्ता पक्ष में बैठे लोग समझ गए होंगे." कन्नौज सांसद ने जैसे ही ये कहा, उनके पीछे बैठे इंडिया गठबंधन सांसद हंसने लगे. इस बीच सत्ता पक्ष की तरफ से हंगामा भी किया गया. अखिलेश ने आगे कहा, "अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता के लोकतांत्रिक समझ की जीत है." उन्होंने आगे रामायण की चौपाई सुनाई और बीजेपी पर निशाना साधा. 


अयोध्या से लाए हैं, प्रेम का पैगाम: अखिलेश यादव


सपा प्रमुख ने कहा, "अध्यक्ष महोदय हम तो यही सुनते आए हैं कि होइहि सोइ जो राम रचि राखा. ये है उसका फैसला, जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज. जो करते थे किसी को लाने का दावा, वो खुद हैं किसी के सहारे को लाचार. हम अयोध्या से लाए हैं उनके प्रेम का पैगाम. जो सच्चे मन से करते हैं सबका कल्याण, सदियों में जन-जन गाता है, जिसके गान."




अखिलेश ने अपने भाषण में आगे कहा, "अभयदान देती जिनकी मंद मंद मुस्कान. मानवता के लिए जिनता उठता तीर-कमान. जो असत्य पर हैं जीत की सत्य का नाम. उफनती नदी पर जो बांधें मर्यादा की बांध. वो हैं अवध के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम." कन्नौज सांसद जिस वक्त ये भाषण दे रहे थे. उस समय उनके बगल में ही अवधेश प्रसाद बैठे हुए थे, जो अयोध्या-फैजाबाद सीट से सांसद हैं. अयोध्या का जिक्र होने पर उन्होंने अखिलेश की तरफ देखते हुए हाथ जोड़ लिया. 


यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: 'आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर...', अखिलेश ने सदन में BJP पर शायराना अंदाज में बोला हमला