Akhilesh Yadav Lok Sabha Speech: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने पहले नए सांसदों का स्वागत किया. इसके बाद भाषण शुरू करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने पीएम पर गंगा को लेकर हमला किया.


अखिलेश यादव ने कहा, "लोग क्योटो की फोटो लेकर वाराणसी में ढूंढ रहे हैं, उन्हें लगता है कि जिस दिन गंगा मां साफ हो जाएंगी, उस दिन शायद क्योटो मिल जाएगा. यूपी की जनता का आग्रह है कि जिस गंगा जल को हाथ में लेकर कसम खाई जाती है, कम से कम उस गंगा जल से झूठ तो न बोला जाए. जहां विकास के नाम पर खरबों की लूट हो रही है. पहली बारिश में टपकते हुए छत, गिर चुकी स्टेशन की दीवार बेईमानी की निशानी बन गई है. अनाथ पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए काफी कुछ कहा गया.. अभी तक गन्ने का पूरा भुगतान नहीं हुआ है.. जो वचन दिया था, अब वह वचन कहां दिया था वो भी याद नहीं है.


'यह सरकार बहुमत से नहीं, सहयोग से चल रही है'


सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ये बहुुमत की सरकार नहीं है. सहयोग से चलने वाली सरकार है. यूपी में प्रभुत्व की लड़ाई दो लोगों को आपस में लड़ा रही है, इसकी मार जनता को सता रही है. एक शिक्षा माफिया का जन्म हुआ है. यूपी में नौजवान जब परीक्षा देकर आता था तो पता चलता था कि पेपर लीक हो गया. एक बड़ी परीक्षा (नीट) का भी पेपर लीक हो गया. पेपर लीक हो क्यों रहा है? ये सरकार पेपर लीक इसलिए करा रही है क्योंकि ये रोजगार नहीं देना चाहती है.


'शिक्षा माफिया का जन्म, इस सरकार की उपलब्धि'


अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दस साल में इस सरकार की उपलब्धि यही रही है कि एक शिक्षा माफिया का जन्म हुआ है. अगले हजार साल के सपने दिखाने वाले, अगले महीने होने वाली परीक्षा की शुचिता की गारंटी कब लेंगे? जनता का जागरण काल आ गया है. नए राजनीति के जागरण काल के अनेक प्रतिनिधि यहां बैठे हैं.


ये भी पढ़ें


PoK Jail : PoK की जेल तोड़कर भागा इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी, अलर्ट जारी