Maulana Rabey Hasani Nadwi Death: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर गुरुवार (13 अप्रैल) को अखिलेश यादव और मायावती ने शोक संवेदना व्यक्त की. दोनों नेताओं ने कहा कि सुनकर दुख हुआ.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर हज़रत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का इंतकाल, बेहद दुःखद. दिवंगत आत्मा को शांति दे ईश्वर. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि !''
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा, ''लखनऊ के विश्व विख्यात दारुल उलूम नदवातुल उलेमा के प्रमुख, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और मौलाना अली मियां के करीबी सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी के आज इंतकाल की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार तथा दुनिया भर में रहने वाले उनके तमाम चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्या कहा?
बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-को बताया कि मौलाना राबे हसनी नदवी पिछले काफी समय से बीमार थे और गुरुवार (13 अप्रैल) को करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने लखनऊ स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवतुल उलमा (नदवा) में आखिरी सांस ली.
मौलाना फरंगी महली ने बताया कि नदवी को चार दिन पहले निमोनिया होने पर रायबरेली स्थित उनके पुश्तैनी घर से लखनऊ लाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि मौलाना नदवी पिछले करीब 21 साल से एआईएमपीएलबी के अध्यक्ष थे. उनकी नमाज-ए-जनाजा आज रात 10 बजे नदवा में पढ़ी जाएगी और शुक्रवार (14 अप्रैल) सुबह आठ बजे रायबरेली में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rabe Hasani Nadvi: जानिए कौन थे मौलाना राबे हसनी नदवी, 93 साल की उम्र में दुनिया से हुए रुखसत