जीत के बाद मायावती से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, चुनावी नतीजों पर दी बधाई
हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली. लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने मायावती को भी उपचुनाव में जीत की बधाई दी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसपी की मुखिया मायावती के घर जाकर उनसे मुलाकात की. अखिलेश यादव लखनऊ स्थित मायावती के आवास पर गये और वहां करीब 40 मिनट ठहरे. हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली. लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने मायावती को भी उपचुनाव में जीत की बधाई दी.
मुख्य वजहें: 30 साल बाद योगी के गढ़ में कैसे हार गई बीजेपी?
इसके पहले अखिलेश यादव ने देर शाम बातचीत में उपचुनाव परिणामों के लिये जनता को बधाई देते कहा कि वह सबसे पहले बीएसपी नेता मायावती का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में सपा का सहयोग और समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव परिणाम केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ ‘जनादेश‘ है. गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का का क्षेत्र हैं जबकि फूलपुर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का क्षेत्र है. अगर उन क्षेत्रों की जनता में इतनी नाराजगी है तो सोचिए आने वाले चुनाव में क्या होगा.
1989 से गोरखपीठ के दबदबे वाली सीट पर एसपी की ऐतिहासिक जीत, पहली बार खुला खाता
यूपी, बिहार उपचुनाव नतीजों पर ममता बनर्जी ने कहा- हो चुकी है अंत की शुरुआत
उपचुनाव: BJP की हार पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष, कहा- अब ED और CBI ज्यादा तेज हो जाएंगी