Akhilesh Yadav Interview: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही इसको लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी और राम मंदिर जाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद दर्शन करने के लिए जाएंगे.
न्यूज 18 के कार्यक्रम चौपाल में पहुंचे अखिलेश यादव ने कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. इसी दौरान उनसे राम मंदिर जाने को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "हमारा मंदिर निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और जैसे ही मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा, वहां के दर्शन करके सीधा मैं अयोध्या जाऊंगा."
'अयोध्या में बीजेपी अपनी नाकामी की वजह से हारी'
उन्होंने आगे कहा, "भारतीय जनता पार्टी को सोचना चाहिए था कि निमंत्रण भेजकर भेदभाव क्यों किया गया. इन्विटेशन भेजे गए. आप पाबंदी लगा रहे थे कि आज आप दर्शन करने नहीं आएंगे." फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की हार पर अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की सीट बीजेपी अपनी नाकामी की वजह से हारी है. बीजेपी सरकार ने अयोध्या में रेल लाइन रूट बदलवा दिया. इससे आम लोगों को काफी नुकसान होने की आशंका है.
'अयोध्या में समाजवादियों को मिला आशीर्वाद'
सपा प्रमुख ने कहा, "अयोध्या की जनता ने समाजवादियों को आशीर्वाद दिया. यहां के किसान किसी भी विकास के खिलाफ नहीं हैं. अयोध्या जैसी पावन धरती पर जमीन को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा होगा तो सोच के देखिए कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में क्या हाल होगा. किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया और व्यापारियों की दुकानें तोड़ दी गईं.जब से बीजेपी हारी है उसने रेलवे लाइन का अलाइनमेंट बदल दिया."
ये भी पढ़ें: Elections 2024: हरियाणा-J&K चुनाव पर क्या है अखिलेश यादव का प्लान, अरविंद केजरीवाल के सवाल पर दिया यह जवाब